NABARD Assistant Manager Recruitment 2023: सरकारी नौकरी (Sarkari Naukir) पाना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद ही काम की है. नाबार्ड बैंक ऑफ एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. जिसके अनुसार संस्थान में बम्पर पद पर भर्तियां की जाएगी. इस अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट nabard.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस अभियान के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 23 सितम्बर 2023 तय की गई है.


अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के जरिए असिस्टेंट मैनेजर के कुल 150 पद भरे जाएंगे. जिनके लिए उम्मीदवार का किसी विषय में स्नातक होना जरूरी है.


NABARD Assistant Manager Recruitment 2023: उम्र सीमा


अधिसूचना के अनुसार भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 साल से लेकर 30 साल के मध्य होनी चाहिए. जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी.


NABARD Assistant Manager Recruitment 2023: ऐसे होगा चयन


चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक परीक्षा और उसके बाद मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार शामिल है. प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 16 अक्टूबर 2023 को किया जाएगा.


NABARD Assistant Manager Recruitment 2023: इतनी देनी होगी फीस


इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अप्लाई करने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अभियान के लिए उम्मीदवारों को 800 रुपये का शुल्क अदा करना होगा. जबकि आवेदन करने वाले आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को केवल 150 रुपये का भुगतान करना होगा. इस भर्ती अभियान के लिए शुल्क का भुगतान अभ्यर्थी ऑनलाइन मोड में कर सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.   


NABARD Assistant Manager Recruitment 2023: ये हैं जरूरी तारीखें



  • भर्ती के लिए आवेदन करने की शुरुआती तारीख: 02 सितम्बर 2023

  • भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट: 23 सितम्बर 2023


यहां क्लिक कर चेक करें अधिसूचना


यह भी पढ़ें- Jobs 2023: यूटिलिटी एजेंट सहित निकली इस पद पर वैकेंसी, इस दिन से पहले कर लें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI