NABARD Mains Exam 2021: मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की पोस्ट के लिए परीक्षा की तारीख जारी, चेक करें शेड्यूल
NABARD Exam 2021: नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट मुख्य परीक्षा 2021 की तारीखें जारी कर दी गई हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एग्जाम शेड्यूल चेक कर सकते हैं.
NABARD Mains Exam Date 2021: नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट या NABARD मेन्स परीक्षा 2021 की तारीखें आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई हैं. उम्मीदवार ध्यान दें कि परीक्षा 16 नवंबर 2021 से आयोजित की जाएगी. NABARD मेन्स 2021 परीक्षा ग्रेड ए, RDBDS या राजभाषा में असिस्टेंट मैनेजर और ग्रेड बी में मैनेजर के पद के लिए आयोजित की जाएगी. केवल वे उम्मीदवार जो प्रिलिमनरी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए थे, वे ही मेन्स 2021 के लिए उपस्थित हो सकेंगे. NABARD प्रीलिम्स 2021 को 17 और 18 सितंबर 2021 को आयोजित किया गया था. इसके बाद, NABARD द्वारा अक्टूबर 2021 को परिणाम घोषित किया गया था.
NABARD Mains 2021 महत्वपूर्ण तारीखें
असिस्टेंट मैनेजर के लिए NABARD Mains परीक्षा 2021 – 16 नवंबर 2021
मैनेजर के पद के लिए NABARD Mains परीक्षा 2021 – 17 नवंबर 2021
NABARD Mains 2021 महत्वपूर्ण डिटेल्स
- उम्मीदवारों ध्यान दें कि मेन्स 2021 के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट nabard.org पर जारी किया जाएगा. उम्मीदवार अपने क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या और पासवर्ड के साथ लॉग इन करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
- असिस्टेंट मैनेजर, ग्रेड ए के पद के लिए नाबार्ड मेन्स 2021 दो पेपर- पेपर I और पेपर II के लिए आयोजित किया जाएगा. पेपर I 90 मिनट की अवधि के लिए आयोजित किया जाएगा और यह डिस्क्रिप्टिव टाइप का होगा. वहीं पेपर II कुल 120 मिनट के लिए आयोजित किया जाएगा और यह ऑब्जेक्टिव और डिस्क्रिप्टिव दोनों ही टाइप का होगा.
- असिस्टेंट मैनेजर के पद के लिए परीक्षा के पेपर I में जनरल इंग्लिश शामिल होगी और उम्मीदवारों से पूछे जाने वाले प्रश्नों की संख्या 3 होगी.
- वे उम्मीदवार जो मेन्स 2021 में क्वालीफाई होंगे, उन्हें पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू राउंड 50 अंकों के लिए आयोजित किया जाएगा.
- उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि NABARD मेन्स 2021 में निगेटिव मार्किंग भी है. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए, 1/4 अंक काट लिए जाएंगे.
- मैनेजर ग्रेड बी के पद के लिए तीन पेपर होंगे- पेपर I, पेपर II और पेपर III.
- पेपर I 90 मिनट की अवधि के लिए आयोजित किया जाएगा और यह 100 अंकों का होगा.
- पेपर II 120 मिनट की अवधि के लिए आयोजित किया जाएगा और यह ऑब्जेक्टिल और डिस्क्रिप्टिव दोनों टाइप का होगा. उम्मीदवारों से सामाजिक और आर्थिक मुद्दों के बारे में प्रश्न पूछे जाएंगे.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI