NABARD Office Attendant Group C Recruitment 2020: राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने ग्रुप-सी में ऑफिस अटेंडेंट के 73 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. वे उम्मीदवार जो नाबार्ड में नौकरी करने की प्रबल इच्छा रखते हैं उनेक लिए राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक सुनहरा अवसर लेकर आया है. वे 12 जनवरी 2020 तक कर सकते हैं अप्लाई.


रिक्तियों की कुल संख्या-  73 पद


राज्यवार रिक्तियों का विवरण




  • आंध्र प्रदेश -01

  • अरुणाचल प्रदेश -01

  • छत्तीसगढ़ -03

  • गोवा -01

  • गुजरात -03

  • हरियाणा -05

  • हिमाचल प्रदेश -01

  • जम्मू-कश्मीर -01

  • कर्नाटक -03

  • कर्नाटक (बर्ड मेंगलुरु) -02

  • केरल -03

  • महाराष्ट्र (HO- मुंबई) -0 23

  • मेघालय -01

  • मिजोरम 1

  • नगालैंड -02

  • नई दिल्ली -03

  • ओडिशा -02

  • राजस्थान -04

  • तेलंगाना -02

  • उत्तर प्रदेश -08

  • उत्तराखंड -02

  • त्रिपुरा -01


पदों का विवरण


ग्रुप-सी में ऑफिस अटेंडेंट (कार्यालय सहायक)


पात्रता मापदंड


शैक्षिक योग्यता : 1 दिसंबर 2019 को आवेदक 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण हो. आवेदक जिस राज्य/क्षेत्रीय कार्यालय से आवेदन कर रहा है, उसी राज्य से उसका दसवीं कक्षा (एसएससी/मेट्रिक्युलेशन) उत्तीर्ण होना जरूरी है. इसके साथ ही आवेदक उसी राज्य का स्थायी निवास भी हो. स्नातक और उससे अधिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन न करें.


आयु सीमा: 1 दिसंबर 2019 को आवेदक की उम्र 18 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग को निम्नाकित रूप से अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जायेगी.




  • अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए -3 वर्ष

  • विधवा/तलाकशुदा/कानूनन पति से अलग महिला के लिए -10 वर्ष

  • एससी/एसटी के लिए - 5 वर्ष


दिव्यांग




  • सामान्य-10 वर्ष

  • ओबीसी-13 वर्ष

  • एससी/एसटी-15 वर्ष


जम्मू-कश्मीर के मूल निवासी (01/01/20 से 31/12/89)   के लिए - 5 वर्ष


महत्वपूर्ण तिथियां




  • ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि- 25 दिसंबर 2019

  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 12 जनवरी 2020

  • ऑनलाइन परीक्षा की संभावित तिथि- फरवरी 2020


वेतनमान : 10940-380(4)-12460-440(3)-13780-520(3)-15340-690(2)-16720-860(4)-20160-1180(3)-23700


परीक्षा शुल्क :




  • अनारक्षित/ओबीसी/ महिला उम्मीदवार - 400 + 50= 450/- रु. मात्र

  • एससी/एसटी/दिव्यांग/पूर्व सैनिक - 50/- रु. मात्र


चयन प्रक्रिया:  


आवेदकों का चयन 2 चरणों की लिखित परीक्षा यथा-प्रीलिम्स और मुख्य परीक्षा के आधार पर किया जायेगा. दोनों चरणों की परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की जायेगी. इसके बाद लैंग्वेज प्रोफिसियेंसी टेस्ट भी होगा.


प्रारंभिक ऑनलाइन टेस्ट 120 अंक का होगा. जबकि मेन परीक्षा में 150 सवाल पूछे जाएंगे. नकारात्मक अंक का प्रावधान है.


प्रारंभिक परीक्षा में रीजनिंग, इंग्लिश, सामान्य जागरुकता और न्यूमैरिकल पर आधारित प्रश्न होंगें. परीक्षा क्वालीफाई प्रकृति की है.


प्रारंभिक परीक्षा में पास उम्मीदवार को मुख्य परीक्षा में शामिल किया जायेगा. मुख्य परीक्षा में रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, सामान्य जागरुकता और अंग्रेजी भाषा से संबंधित प्रश्न होंगे. इसके लिए 2 घंटे की समय सीमा निर्धारित की गई है.


आवेदन कैसे करें?


उम्मीदवारों बैंक की वेबसाइट www.nabard.org के माध्यम से केवल ऑनलाइन अप्लाई करें. नाबार्ड द्वारा आवेदन जमा करने का कोई अन्य तरीका स्वीकार नहीं किया जाएगा.


आधिकारिक वेबसाइट हेतु क्लिक करें 


ऑनलाइन आवेदन हेतु क्लिक करें 


आधिकारिक अधिसूचना 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI