बैंक में नौकरी की तैयारी में जुटे युवाओं के लिए खबर है. दरअसल नैनीताल बैंक ने क्लर्क और मैनेजमेंट ट्रेनी (MT) के कई पदों पर भर्ती निकाली है. योग्य उम्मीदवार 31 जुलाई 2021 तक या उससे पहले कुल 150 वैकेंसी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट nainitalbank.co.inपर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


कुल 150 वैकेंसी में से 75 रिक्तियां क्लर्क के पद के लिए और 75 मैनेजमेंट ट्रेनी (MT) के पदों के लिए हैं. आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, “उम्मीदवार दोनों पदों के लिए अलग-अलग आवेदन कर सकते हैं, क्योंकि ऑनलाइन लिखित परीक्षा एक ही दिन में दो अलग-अलग पालियों में आयोजित करने का प्रस्ताव है."


एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया


आयु सीमा- 31 मार्च 2021 को दोनों पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष है जबकि एमटी और क्लर्क के पद के लिए ऊपरी आयु सीमा क्रमशः 27 वर्ष और 28 वर्ष है.


एजुकेशनल क्वालिफिकेशन


मैनेजमेंट ट्रेनी- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक / स्नातकोत्तर. कंप्यूटर ऑपरेट करना आना अनिवार्य है. इसके साथ ही बैंकिंग / वित्तीय / संस्थानों / एनबीएफसी में 1-2 साल का अनुभव रखने वाले उम्मीदवार को वरीयता दी जाएगी.


क्लर्क- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक / स्नातकोत्तर. कंप्यूटर संचालन का ज्ञान अनिवार्य है. बैंकिंग / वित्तीय / संस्थानों / NBFC में 1-2 साल का अनुभव रखने वाले उम्मीदवार को वरीयता दी जाएगी.


क्लर्क / MT वैकेंसी के ले कैसे करें आवेदन


आधिकारिक वेबसाइट nainitalbank.co.inपर जाएं.


होमपेज पर रिक्रूटमेंट/रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें.


अब “ऑनलाइन पंजीकरण के लिए यहां क्लिक करें” पर क्लिक करें.


रजिस्टर करें और लॉग इन करें.


आवेदन शुल्क का भुगतान करें, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट करें.


भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें.


ये भी पढ़ें


ICSI CSEET Result 2021: CS एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस एग्जाम 2021का परिणाम आज होगा जारी, यहां करें चेक


JNVST 2021: कक्षा 6 में एडमिशन के लिए JNVST 2021 की तारीख घोषित, जानें शेड्यूल


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI