NALCO Executive Recruitment 2021: नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड, नाल्को (National Aluminium Company Limited, NALCO) में विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकली है. इसके तहत NALCO ने डिप्टी मैनेजर, जनरल मैनेजर, ग्रुप जनरल मैनेजर, मैनेजर, सीनियर मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर सहित अन्य पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इसके तहत कुल 86 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट https://nalcoindia.com/ पर जाकर संबंधित डिटेल्स चेक कर सकते हैं. वहीं इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया कल से यानी कि 08 नवंबर, 2021 से शुरू हो रही है और दिसंबर में 7 तारीख तक चलेगी. ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इस दौरान कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 08 नवंबर 2021
आवेदन की अंतिम तिथि - 07 दिसंबर 2021
NALCO रिक्ति विवरण
कुल पद - 86
उप. मैनेजर - 51
महाप्रबंधक - 12
ग्रुप जनरल मैनेजर - 03
मैनेजर - 05
असिस्टेंट जनरल मैनेजर - 07
उप. जनरल मैनेजर - 01
सीनियर मैनेजर - 07
शैक्षणिक योग्यता :उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में स्नातक डिग्री / मास्टर डिग्री होनी चाहिए. अधिक विवरण के लिए आधिकारी वेबसाइट पर जा सकते हैं.
अनुभव:
उप. मैनेजर - 5 साल
महाप्रबंधक - 20 वर्ष
ग्रुप जनरल मैनेजर - 23 साल
मैनेजर - 8 साल
असिस्टेंट जनरल मैनेजर - 14 साल
उप. जनरल मैनेजर - 07 वर्ष
सीनियर मैनेजर - 11 साल
वेतन:
सहायक प्रबंधक - 60000- 180000
उप. मैनेजर - 70000- 200000
महाप्रबंधक - 120000- 280000
ग्रुप जनरल मैनेजर - 120000- 280000
मैनेजर - 80000- 220000
असिस्टेंट जनरल मैनेजर - 100000- 260000
उप. महाप्रबंधक - 120000- 280000
सीनियर मैनेजर - 90000- 240000
यह भी पढ़ेंः IBPS SO Recruitment 2021: स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जानिए कब होगी प्रीलिम्स परीक्षा
NFL Recruitment 2021: मैनेजमेंट ट्रेनी और मार्केटिंग पदों पर निकली भर्ती, इस Date तक करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI