NALCO Recruitment 2022: नालको में निकली वैकेंसी, GATE 2022 क्लियर करने वाले उम्मीदवार जल्द करें आवेदन
NALCO Vacancy 2022: नालको ने 189 पदों पर भर्ती करने का फैसला लिया है. जिसके लिए उम्मीदवार 11 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं.
![NALCO Recruitment 2022: नालको में निकली वैकेंसी, GATE 2022 क्लियर करने वाले उम्मीदवार जल्द करें आवेदन NALCO Recruitment Through GATE 2022 on 189 posts apply till 11 september NALCO Recruitment 2022: नालको में निकली वैकेंसी, GATE 2022 क्लियर करने वाले उम्मीदवार जल्द करें आवेदन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/07/7d0d47ea425fcdffa062f86402efdfc1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
NALCO Recruitment Through GATE 2022: नालको (NALCO) द्वारा एक भर्ती अधिसूचना जारी की गई है. इसके मुताबिक नालको में ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी के पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए आवेदन करने की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. इस भर्ती के द्वारा कुल 189 पदों को भरा जाएगा. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट mudir.nalcoindia.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार ध्यान दें कि इस भर्ती के लिए GATE 2022 स्कोर वाले उम्मीदवार ही आवेदन करने के योग्य हैं. उम्मीदवार भर्ती के लिए 11 सितंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.
NALCO Recruitment 2022: ये है रिक्ति विवरण
- मैकेनिकल: 58 पद.
- इलेक्ट्रिकल: 41 पद.
- वाद्य यंत्र: 32 पद.
- धातु कर्म: 14 पद.
- रासायनिक: 14 पद.
- रसायन विज्ञान: 13 पद.
- माइनिंग: 10 पद.
- सिविल: 7 पद.
NALCO Recruitment 2022: आवश्यक शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/ ईडब्ल्यूएस / ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को कम से कम 65% अंकों के साथ इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी में पूर्णकालिक नियमित स्नातक होना चाहिए. वहीं, एससी / एसटी / पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के लिए ये प्रतिशत 55 फीसदी है.
NALCO Recruitment 2022: आयु सीमा
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 30 साल से कम होनी चाहिए.
NALCO Recruitment 2022: ऐसे होगा चयन
नालको ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी (जीईटी) की भर्ती के लिए इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट- 2022 अंक (गेट-2022 अंक) का उपयोग करेगा. उम्मीदवारों का अंतिम चयन GATE 2022 में प्राप्त अंकों और व्यक्तिगत साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर होगा. GATE के अंकों और व्यक्तिगत साक्षात्कार को दिए गए वेटेज 90% और 10% हैं.
NALCO Recruitment 2022: इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदक इंटरनेट बैंकिंग खाते/क्रेडिट/डेबिट कार्ड के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)