NABARD Recruitment 2022: नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है. इन पदों पर आवेदन के लिए चंद दिन बचे हैं. जो उम्मीदवार अभी तक आवेदन नहीं किए हैं वे आधिकारिक वेबसाइट nabard.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.इसके लिए NABARD में डेवलपमेंट असिस्टेंट और डेवलपमेंट असिस्टेंट (हिंदी), ग्रुप-बी के पदों (NABARD Recruitment 2022) के पदों पर आवदेन के लिए सिर्फ 3 दिन बचे हैं. इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 अक्टूबर 2022 है.
जानें वैकेंसी डिटेल्स
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार नाबार्ड (NABARD) के इस भर्ती प्रकिया के द्वारा 177 पदों पर भर्तियां की जाएगी. जिसमें से 173 पद विकास सहायक के पद के लिए हैं और 4 विकास सहायक (हिंदी) के लिए हैं.
जानें आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार छुट दी जाएगी.
जानें चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन दो चरणों के आधार पर होगा. पहले चरण में प्रारंभिक ऑनलाइन परीक्षा होगी. यह परीक्षा 100 अंकों की होगी. इस परीक्षा का आयोजन 6 नवंबर 2022 को किया जाएगा. वहीं, दूसरे चरण की परीक्षा के सम्बन्ध में भी जल्द जानकारी उपलब्ध होगी.
जानें कितना करना होगा आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 400 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/ईएक्सएस श्रेणी के उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें की सभी श्रेणी के आवेदकों लिए सूचना शुल्क 50 रुपये रखा गया है.
जानें कैसे करें अप्लाई
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nabard.org पर जाएं.
- अब करियर टैब के तहत करियर नोटिस पर क्लिक करें.
- फिर “विकास सहायक / विकास सहायक (हिंदी) 2022 पदों” के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद रजिस्टर करें और लॉगिन करें.
- अब उम्मीदवार फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें.
- इसके बाद फॉर्म सबमिट करें.
ये भी पढ़ें-
SSC CGL 2022: एसएससी सीजीएल परीक्षा के रजिस्ट्रेशन का अंतिम मौका, 08 अक्टूबर तक करें आवेदन
Haryana DElEd Result: अभी जारी हुआ हरियाणा डीएलएड रिजल्ट 2022, ऐसे देखें अपना परिणाम
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI