NABARD Recruitment 2022: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. अगर ग्रेजुएट्स हैं तो यह खबर आपके काम की है. राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) में डेवलपमेंट असिस्टेंट और डेवलपमेंट असिस्टेंट (हिंदी), ग्रुप बी पदों पर भर्तियां निकाली है. नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट की ओर से जारी सूचना के अनुसार, डेवलपमेंट असिस्टेंट समेत अन्य पदों पर आवेदन की प्रक्रिया सितंबर में 15 तारीख से शुरू होगी. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर, 2022 है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 177 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.
महत्वपूर्ण तिथि
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 15 सितंबर 2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि -10 अक्टूबर 2022
वैकेंसी डिटेल
डेवलपमेंट असिस्टेंट- 82 पद
डेवलपमेंट असिस्टेंट-हिंदी- 9 पद
शैक्षणिक योग्यता
नाबार्ड डेवलपमेंट असिस्टेंट- उम्मीदवारों को किसी भी डिसिप्लिन में कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए.
डेवलपमेंट असिस्टेंट हिंदी- उम्मीदवार को हिंदी या इंग्लिश में कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए.
जानें आयु सीमा
नाबार्ड की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 से 35 वर्ष होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी.
जानें आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों को इन पदों पर आवेदन करने के लिए 450 रुपये फीस देनी होगी. वहीं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/ईडब्ल्यूएस/भूतपूर्व सैनिकोंं के लिए 50 रुपये का शुल्क तय किया गया है. फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड में किया जाएगा.
जानें सैलरी डिटेल्स
नाबार्ड डेवलपमेंट असिस्टेंट की सैलरी 32000 रुपये प्रति माह सैलरी दी जाएगी.
ये भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI