(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
NBE Recruitment 2020: राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड में 12वीं और ग्रेजुएट पास के लिए हैं 90 रिक्तियां, जानें कैसे होगा चयन
राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड में 90 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. स्टूडेंट्स अपने ऑनलाइन आवेदन की 31-07-2020 को शाम 5:00 बजे तक भेज सकते हैं.
NBE Recruitment 2020: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन कार्य करने वाले राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (एनबीए) में 90 पदों पर 12वीं और ग्रेजुएट पास युवाओं की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2020 शाम 5:00 बजे तक है.
रिक्तियों कि कुल संख्या- 90 पद
पदों का विवरण-
- सीनियर असिस्टेंट के लिए कुल- 18 पद.
- जूनियर असिस्टेंट के लिए कुल- 57 पद.
- जूनियर अकाउंटेंट के लिए कुल- 07 पद.
- स्टेनोग्राफर के लिए कुल- 08 पद.
महत्वपूर्ण तारीखें
- ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख-11-07-2020 से.
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख- 31-07-2020 तक.
- परीक्षा की तारीख- 31-08-2020.
पात्रता मापदंड
आयु सीमा- ऐसे अभ्यर्थी जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उनकी आयु 31 जुलाई 2020 के अनुसार 18 साल से 27 साल के बीच होना चाहिए.
नोट- आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को भारत सरकार के गाइड लाइन के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
शैक्षिक योग्यता
सीनियर असिस्टेंट- इस पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट की परीक्षा पास होना जरूरी है.
जूनियर असिस्टेंट- इस पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से 12वीं की परीक्षा पास होना + कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज होना जरूरी है.
जूनियर अकाउंटेंट- इस पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से मैथ्स या स्टैटिक्स सब्जेक्ट या कॉमर्स सब्जेक्ट से ग्रेजुएट की परीक्षा पास होना जरूरी है.
स्टेनोग्राफर- इस पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से 12वीं की परीक्षा पास होना जरूरी है + स्टेनोग्राफी स्किल (80/30 की स्पीड से शार्ट हैण्ड / टाइपिंग) भी होना जरूरी है.
आवेदन शुल्क-
जनरल वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 1500/- रुपये + जीएसटी और एससी / एसटी / पीडबल्यूडी / ओबीसी-एनसीएल / ईडबल्यूएस अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 750/-रुपये + जीएसटी निर्धारित किय गया है.
आवेदन प्रक्रिया- आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किए जाएंगे.
महत्वपूर्ण लिंक्स- किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी एनबीई की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन करें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI