National Fertilizers Limited Engineer& Manager Recruitment 2020: नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड ने मैनेजर और इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म आमंत्रित किया है. इच्छुक कैंडिडेट्स निर्धारित प्रारूप में अपने आवेदन फॉर्म भरकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ निम्न पते पर भेजें. आवेदन फॉर्म पहुँचने की अंतिम तिथि 25 सितंबर है.  


महत्वपूर्ण तारीखें




  • विज्ञापन की तारीख 26 अगस्त 2020

  • आवेदन फॉर्म पहुँचने की अंतिम तारीख 25 सितंबर 2020


रिक्तियों की कुल संख्या40 पद


पदों का विवरण




  1. इंजीनियर (प्रोडक्शन) - 7 पद

  2. प्रबंधक (प्रोडक्शन) - 6 पद

  3. इंजीनियर (मैकेनिकल) - 9 पद

  4. प्रबंधक (मैकेनिकल) - 6 पद

  5. इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) - 3 पद

  6. मैनेजर (इलेक्ट्रिकल) - 2 पद

  7. इंजीनियर (इंस्ट्रूमेंटेशन) - 5 पद

  8. इंजीनियर (सिविल) - 1 पद

  9. इंजीनियर (फायर एंड सेफ्टी) - 1 पद


पात्रता मापदंड


शैक्षिक योग्यता :




  • इंजीनियर (प्रोडक्शन) –कैंडिडेट्स को न्यूनतम 60% अंकों के साथ संबंधित ब्रांच में Tech./B.E./B.Sc. Engg की डिग्री पास होनी चाहिए.

  • मैनेजमेंट (प्रोडक्शन) - मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित वर्ग में कम से कम 60% अंकों के साथ Tech./B.E./B.Sc.


नोट: शैक्षिक योग्यता संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए कैंडिडेट्स कृपया ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.




अनुभव:




  • इंजीनियर पद के लिए कैंडिडेट्स को संबंधित फील्ड में कम से कम 1 वर्ष का अनुभव.

  • प्रबंधक पद के लिए कैंडिडेट्स को संबंधित फील्ड में कम से कम 9 वर्ष का अनुभव.


आयु सीमा: इंजीनियर पदों के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु 30 वर्ष और मैनेजर पद के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की अधिकतम उम्र 45 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमनुसार छूट प्रदान की जायेगी.


वेतनमान :.




  • इंजीनियर के लिए: Rs. 40000- 140000

  • मैनेजर पद के लिए: Rs. 70000 - 200000


आवेदन शुल्क :




  1. सामान्य / EWS / ओबीसी उम्मीदवारों के लिए –Rs. 700 / –

  2. एससी / एसटी / PWD अभ्यर्थी शुल्क नहीं


आवेदन शुल्क का भुगतान: कैंडिडेट्स आवेदन शुल्क का भुगतान राष्ट्रीय उर्वरक लिमिटेड के पक्ष में डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से करें जो कि नई दिल्ली में देय हो.


चयन प्रक्रिया:   प्राप्त आवेदन फॉर्म को योग्यता के अनुरूप चयनित कर कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा. इंटरव्यू के आधार पर कैंडिडेट्स का चयन किया जाएगा.


आवेदन कैसे करें?


कैंडिडेट्स आवेदन फॉर्म को नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध फ़ॉर्मेट से डाउनलोड करें या उसका प्रिंटआउट ले लें. उसके बाद उसे भर कर तथा उसके साथ आवश्यक दस्तावेजों की फोटो कॉपी को संलग्न कर निम्नलिखित पते पर इस प्रकार भेजें कि आवेदन फॉर्म अंतिम तिथि 25 सितंबर 2020 तक पहुँच जाए.




आवेदन फॉर्म पहुँचने का पता


To,


Chief Manager (HR)


National Fertilizers Limited


A-11, Sector-24, Noida


District Gautam Budh Nagar


Uttar Pradesh - 201301


ऑफिशियल वेबसाइट के लिए क्लिक करें


ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI