NHM CG Recruitment 2022: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, छत्तीसगढ़ ने लैब टेक्नोलॉजिस्ट और नेत्र सहायक अधिकारी के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 अगस्त 2022 है. इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cghealth.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 129 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है.
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन शुरू होने की तिथि – 20 जुलाई 2022
आवेदन की अंतिम तिथि – 5 अगस्त 2022
वैकेंसी डिटेल्स
मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट – 79 पद
नेत्र सहायक अधिकारी – 50 पद
शैक्षणिक योग्यता
मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम 12वीं पास होना अनिवार्य हैं. साथ ही अभ्यर्थी के पास मेडिकल पैथोलॉजी में डिप्लोमा होना चाहिए. वहीं नेत्र सहायक अधिकारी पद के लिए अभ्यर्थी का साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास से साथ नेत्र सहायक में दो वर्षीय प्रशिक्षण होना चाहिए. शैक्षणिक योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.
आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं राज्य के स्थानीय निवासियों को अधिकतम उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है.
इन पदों पर जानें कैसे होगा चयन
इन पदों पर आवेदकों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा. मेरिट शैक्षणिक योग्यता आदि की जरिए तैयार की जाएगी.
जानें कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट cghealth.nic.in पर जाएं.
- मेल आईडी आदि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.
- अब आवेदन की प्रक्रिया को शुरू करें.
- आवश्यक विवरण और दस्तावेज को अपलोड करें.
- अब सबमिट करें और प्रिंट निकाल लें.
BEL Jobs 2022: बीईएल में निकली प्रोजेक्ट इंजीनियर के पद पर पर भर्ती, जल्द करें आवेदन
JNU: जेएनयू में जल्द लागू होगी डेप्रिवेशन प्वाइंट सिस्टम व्यवस्था, इन छात्रों को मिलेगा ला
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI