राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, हरियाणा की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पदों पर भर्तियों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 20 मार्च 2022 से शुरू की जा चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार आज ही तक आवेदन कर सकते हैं. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया है. वे अभी आधिकारिक वेबसाइट nhmharyana.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है.
अपनी बता दें कि इस भर्ती के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के 787 पदों पर नियुक्ति दी जाएगी और इन पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 24 अप्रैल 2022 को होगा. इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएससी नर्सिंग या पोस्ट बेसिक नर्सिंग की डिग्री होनी जरूरी है. इच्छुक उम्मीदवार अधिक शैक्षणिक योग्यता और भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.
जानिए इस भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में
- आवेदन शुरू होने की तिथि - 20 मार्च 2022.
- आवेदन की अंतिम तिथि - 06 अप्रैल 2022.
- परीक्षा की तिथि - 24 अप्रैल 2022.
महत्वपूर्ण जानकारी
इस भर्ती के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से लेकर के 42 वर्ष के बीच में होनी चाहिए और वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में विशेष छूट प्रदान की जाएगी. इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा और परीक्षा की तिथि आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी.
यहां निकली 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए भर्ती, जानें किस साइट पर जाकर करना होगा आवेदन
Delhi University के इस कॉलेज में निकली कई पदों पर वैकेंसी, यहां है सारी जरूरी जानकारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI