NHM UP Recruitment 2022: यूपी में निकली है मेडिकल विभाग में नौकरी, आज से करें आवेदन, जानें सैलरी डिटेल्स
NHM UP Recruitment 2022: नेशनल हेल्थ मिशन (NHM), उत्तर प्रदेश ने पब्लिक हेल्थ नर्स (PHN) ट्यूटर पदों पर निकाली वैकेंसी, जानें डिटेल्स कब तक कर सकते हैं आवेदन..
NHM UP Recruitment 2022: यूपी में नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. नेशनल हेल्थ मिशन (NHM), उत्तर प्रदेश ने पब्लिक हेल्थ नर्स (PHN) ट्यूटर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in पर आज यानी 6 जुलाई 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई 2022 है.
वैकेंसी डिटेल्स
आधिकारिक सूचना के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से पब्लिक हेल्थ नर्स (PHN) ट्यूटर के 190 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें, अनारक्षित वर्ग के लिए 76 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 19 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 52 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 40 पद और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 3 पद शामिल हैं.
जानें सैलरी डिटेल्स
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 35000 रुपये सैलरी दी जाएगी.
जानें कौन कर सकता है आवेदन
उत्तर प्रदेश में इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से नर्सिंग में B.Sc. या MSc. की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही यूपी नर्स एंड मिडवाइव्स काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए.
जानें आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. वहीं सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी. विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
जानें कैसे करें आवेदन
पब्लिक हेल्थ नर्स (PHN) ट्यूटर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in पर 6 जुलाई से 20 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए कोई भी आवेदन शुल्क भी नहीं जमा करना होगा. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
IGNOU: इग्नू ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों में स्नातक कार्यक्रम किया शुरू, इस दिन तक करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI