NHM UP Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश हेल्थ विभाग में कई पदों पर भर्तियां निकली है. नेशनल हेल्थ मिशन, उत्तर प्रदेश ने क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 25 अगस्त 2022 से शुरू है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 सितंबर 2022 है. इन पदों पर आवेदन करने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 


वैकेंसी डिटेल्स 
जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से यूपी में क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट के 41 पद, साइकाइट्रिक सोशल वर्कर के 36 पद और साइकाइट्रिक नर्स के 35 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी.


जानें सैलरी डिटेल्स
क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट पदों के लिए 60000 रुपए और साइकाइट्रिक सोशल वर्कर पदों के लिए 50000 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा. 


जानें आयु सीमा
साइकाइट्रिक नर्स पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है. वहीं, अन्य पदों के लिए आयु 18 साल से 45 साल के बीच होनी चाहिए.बता दें कि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी. विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.


जानें शैक्षणिक योग्यता
क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट पदों के लिए संबंधित विषय में एक साल का डिप्लोमा और बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री अनिवार्य है. 


जानें कैसे करने आवेदन 
इन पदों पर भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए सामान्य और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 33% अंक हासिल करना अनिवार्य है. योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in पर 3 सितंबर 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करें. 


​ITBP Recruitment 2022: देश सेवा का जज्बा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर, ITBP में निकली इस पद पर भर्ती


​​Government Jobs: SSC ने निकाली जूनियर इंजीनियर के पद पर वैकेंसी, 1 लाख मिलेगी सैलरी