National Housing Bank Managers Recruitment 2020: राष्ट्रीय आवास बैंक NBH में ऑफिसर्स के 12 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किया गया है. इन ऑफीसर्स के पदों में डिप्टी जनरल मैनेजर, असिस्टेंट जनरल मैनेजर, और मैनेजर के पद शामिल हैं. इन पदों के लिए अर्ह अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म 17-01-2020 तक एन.एच.बी. की वेबसाइट www.nhb.org.in पर भेजें.
महत्वपूर्ण तारीखें:
- 28-12-2019 से आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू होगी और
- 17-01-2020 ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि है .
खाली पदों की कुल संख्या – 12 पद
पदों की जानकारी:
- डिप्टी जनरल मैनेजर (चीफ रिस्क ऑफिसर) के कुल 01 पद है जो कि ओ.बी.सी (नॉन क्रीमी लेयर) के लिए रिज़र्व है.
- असिस्टेंट जनरल मैनेजर (इकॉनमी&स्ट्रेटेजी) का 01 पद है. यह पद अनारक्षित है.
- असिस्टेंट जनरल मैनेजर (मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम) का भी 01 पद है जो कि अनारक्षित है.
- मैनेजर(क्रेडिट ऑडिट) के 02 पद रिक्त हैं. इन दोनों पदों में से 01 पद अनुसूचित वर्ग के लिए आरक्षित है तथा शेष 01 पद अनुसूचित जन जाति के लिए आरक्षित है.
- डिप्टी मैनेजर पद के कुल 07 पद रिक्त हैं. इन 07 पदों में से 03 पद अनारक्षित, तथा 02 पद ओ.बी.सी. (नॉन क्रीमी लेयर) के लिए एवं 02 पद अनुसूचित जाति की खातिर आरक्षित है.
पात्रता शर्तें:
शैक्षिक योग्यता:
- डिप्टी जनरल मैनेजर (चीफ रिस्क ऑफिसर) पद पर आवेदन करने के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री के साथ ग्लोबल एसोसिएशन ऑफ़ रिस्क प्रोफेशनल्स (जी.ए.आर.पी.) से फाइनेंसियल रिस्क मैनेजमेंट की योग्यता. या पी.आर.एम.आई.ए. इंस्टिट्यूट से प्रोफेशनल रिस्क मैनेजमेंट में प्रमाणपत्र (सर्टिफिकेशन).
- असिस्टेंट जनरल मैनेजर (इकॉनमी&स्ट्रेटेजी) पद पर आवेदन के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होना अनिवार्य है.
- असिस्टेंट जनरल मैनेजर (इकॉनमी&स्ट्रेटेजी) के पद के लिए स्टेटिस्टिक्स में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होने पर ही वह इस पद के लिए अर्ह मन जाएगा.
- मैनेजर (क्रेडिट ऑडिट )-इस पद के लिए आवेदक का सी.ए. या सी.एम.ए./सी.डब्ल्यू.ए. होने पर ही वह अर्ह मन जाएगा.
- डिप्टी मैनेजर पद के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए.
आयु सीमा: भिन्न –भिन्न पदों के लिए आवेदक की अधिकतम आयु भिन्न-भिन्न है. (विस्तृत विवरण के लिए अभ्यर्थी विज्ञापन का अवलोकन करें.)
आवेदन शुल्क: एस.सी./एस.टी./PwBD आवेदकों के लिए यह शुल्क 100/रुपये निर्धारित है जबकि इनसे भिन्न जाति वर्ग के आवेदकों के लिए यह शुल्क 600/रुपये है.
चयन प्रक्रिया: चयन के लिए उम्मीदवारों को शार्टलिस्ट किया जाएगा उसके बाद साक्षात्कार के लिए बुलाया जायेगा.
वेतन: इसके लिए अभ्यर्थी विज्ञापन का अवलोकन करें.
महत्वपूर्ण लिंक्स: आवेदक किसी भी जानकारी को प्राप्त करने के लिए बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉग इन करें.
आधिकारिक वेबसाइट हेतु क्लिक करें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI