National Housing Bank Specialist Officer Recruitment 2020: नेशनल हाउसिंग बैंक (National Housing Bank) ने Specialist Officers पदों के लिए भर्ती संबंधी नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. एनएचबी स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो गई है. जो कैंडिडेट्स इन पदों के लिए अपना फॉर्म अप्लाई करना चाहते वे सभी कैंडिडेट 28 अगस्त के पहले तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है.    


रिक्तियों की कुल संख्या11 पद


पदों का विवरण




  • DGM (चीफ रिस्क ऑफिसर) - 1 पद

  • एजीएम (इकॉनमी एंड स्ट्रेटेजी) - 1 पद

  • एजीएम (मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम (एमआईएस)) - 1 पद

  • एजीएम (ह्यूमन रिसोर्स) - 1 पद

  • आरएम (रिस्क मैनेजमेंट) - 1 पद

  • मैनेजर (क्रेडिट ऑडिट) - 1 पद

  • मैनेजर (लॉ) - 2 पद

  • मैनेजर (इकॉनमी और स्ट्रेटेजी) - 2 पद

  • मैनेजर (एमआईएस) - 1 पद


महत्वपूर्ण तिथियाँ




  1. ऑनलाइन आवेदन और शुल्क भुगतान के लिए प्रारंभ करने की तारीख: 08-08-2020

  2. ऑनलाइन आवेदन और शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि: 28-08-2020

  3. आवेदन के विवरण को एडिट करने की अंतिम तिथि: 28-08-2020

  4. अपने आवेदन को प्रिंट करने की अंतिम तिथि: 12-09-2020


पात्रता मापदंड


शैक्षिक योग्यता :




  • एजीएम (इकॉनमी एंड स्ट्रेटेजी) – पीजी इकोनोमिक्स के साथ अन्य योग्यता

  • एजीएम (मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम-एमआईएस)- पीजी डिग्री +अन्य

  • एजीएम (ह्यूमन रिसोर्स) – यूजी + अन्य

  • आरएम (रिस्क मैनेजमेंट) - यूजी + अन्य

  • मैनेजर (क्रेडिट ऑडिट) –सीए/ CMA/ CWA + अन्य

  • मैनेजर (लॉ) – लॉ में डिग्री

  • मैनेजर (इकॉनमी और स्ट्रेटेजी) - पीजी इकोनोमिक्स

  • मैनेजर (एमआईएस)- डिग्री (सांख्यिकी)


नोट: इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता का डिटेल्स पढ़ने के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें. उसके बाद ही अप्लाई करें.


आवेदन शुल्क :




  • अन्य लोगों के लिए: 600 / - (आवेदन शुल्क जिसमें अंतरिम शुल्क भी शामिल है)

  • एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए: 100 / - (सूचना शुल्क)


चयन प्रक्रिया:  मिले आवेदनों के आधार पर कैंडिडेट्स को शार्ट लिस्ट किया जाएगा. उसके बाद उन्हें इंटरव्यू केलिए बुलाया जायेगा.  


आवेदन कैसे करें? राष्ट्रीय आवास बैंक (NHB) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से अपने आवेदन करें.  


ऑफिशियल वेबसाइट के लिए क्लिक करें 


ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करें


ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI