NIH Recruitment 2022 : राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान, उत्तराखंड ने वैज्ञानिक पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 3 सितंबर 2022 से शुरू है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2022 है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसर इस संस्थान में कुल 18 पदों पर न्युक्तियां की जाएगी. इसके तहत साइंटिस्ट एफ, बी और सी कैटेगरी पदों पर भर्तियां की जाएगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nihroorkee.gov.in पर जाकर पूरी डिटेल्स चेक कर सकते हैं. राष्ट्रीय जल विज्ञान की इस भर्ती में विभिन्न श्रेणियों के वैज्ञानिकों जैसे- वैज्ञानिक एफ, सी व बी कैटेगरी के पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है.
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू- 3 सितंबर 2022
आवेदन की अंतिम तिथि- 20 अक्टूबर 2022
जानें वैकेसी डिटेल्स
साइंटिस्ट एफ – 1 पद
साइंटिस्ट सी – 6 पद
साइंटिस्ट बी – 11 पद
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले साइंटिस्ट एफ के पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 50 साल वहीं साइंटिस्ट सी के पदों के लिए अधिकतम आयु 40 और इसके साथ ही साइंटिस्ट बी के पदों के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष तक होना चाहिए.
जानें आवेदन शुल्क
उम्मीदवारो को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट जमा कराना होगा.
जानें कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://nihroorkee.gov.in/. पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन जमा कराने के बाद अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी भी नीचे दिए जा रहे पते पर भी भेजनी होगी.
सीनियर प्रशासनिक अधिकारी
राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थाान,
जल विज्ञान भवन, रूड़की, जिला- हरिद्वार (उत्तराखंड) – 247667
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI