NIOS Recruitment : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने डायरेक्टर, ज्वाइंट डायरेक्टर, जूनियर असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर समेत कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक अच्छा मौका है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एनआईओएस (NIOS) की आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in/vacancy के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अधीन स्वायत्तशासी सस्था राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) ने ग्रुप ए, ग्रुप बी और ग्रुप सी में कुल 115 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी जारी हुई है. इसमें (NIOS Recruitment 2021) आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 10 अक्टूबर तक का समय दिया गया है. आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर लेना चाहिए.
वैकेंसी डीटेल्स
डायरेक्टर - 1 पद
ज्वाइंट डायरेक्टर - 1 पद
डिप्टी डायरेक्टर- 1 पद
असिस्टेंट डायरेक्टर- 2 पद
एकाउंट्स ऑफिसर- 1 पद
एकेडमिक ऑफिसर- 17 पद
अनुसंधान एवं मूल्यांकन अधिकारी -1 पद
सेक्शन ऑफिसर- 7 पद
असिस्टेंट इंजीनियर- 1 पद
हिंदी ऑफिसर- 1 पद
असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर- 1 पद
ईडीपी पर्यवेक्षक- 37 पद
जूनियर इंजीनियर- 1 पद
असिस्टेंट - 4 पद
स्टेनोग्राफर - 3 पद
जूनियर असिस्टेंट - 36 पद
आवेदन शुल्क
ग्रेप ए पोस्ट (जनरल और ओबीसी) - 750 रुपये ग्रुपी बी और सी पोस्ट (जनरल और ओबीसी) - 500 रुपये ग्रुप ए और बी (एससी, एसटी और ईड्ब्ल्यूएस) - 250 रुपये ग्रुप सी (एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस) - 150 रुपये इसके अलावा, प्रोसेसिंग फीस के तौर पर 50 रुपये का भुगतान करना होगा.
वैकेंसी डिटेल्स
इस वैकेंसी (NIOS Recruitment 2021) के लिए आपको आवेदन Online करना होगा और सभी उपयोगी जानकारियो को ऑफिशियल वेबसाइट nios.ac.in में जाकर भरना होगा. इसके लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 27 से 56 वर्ष तक होनी चाहिए. इसमें इंटरव्यू, और टेस्ट में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा. इस वैकेंसी में अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यताएं तय की गई है. इसमें 12वीं पास, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और डिप्लोमा धारक उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं. योग्यता की पूरी जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन देखें.
ये भी पढ़ें
MHT CET Admit Card 2021: PCM एग्जाम के लिए महाराष्ट्र CET 2021 के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI