NIT Kurukhshetra Assistant Professor Recruitment 2022: असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर नौकरी करने के इच्छुक के उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलेजी (NIT) कुरुक्षेत्र ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर वैकेंसी निकाली है. इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया लंबे समय चल रहा है जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट nitkkr.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जो उम्मीदवार अभी तक आवेदन नहीं किए हैं वे जल्द से जल्द कर लें क्योंकि आवेदन करने के लिए कल यानी 5 सितंबर तक आखिरी तारीख है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से एनआईटी कुरुक्षेत्र में असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 99 पद भरे जाएंगे.


जानें वैकेंसी डिटेल 
असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड I – 99 पद
एससी – 13 पद
एसटी – 08 पद
ओबीसी – 25 पद
ईडब्ल्यूएस – 17 पद
यूआर – 36 पद


जानें कैसे करें आवेदन 
एनआईटी कुरूक्षेत्र के इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही उन्हें तीन साल का एक्सपीरियंस या टीचिंग और रिसर्च के क्षेत्र में कुल 6 साल का अनुभव होना चाहिए. 


 इन डिपार्टमेंट में होगी भर्ती 
असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए जिन अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा, उनकी भर्ती इंजीनियरिंग, साइंस, ह्यूमेनिटीज एवं सोशल साइंस, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन और कंप्यूटर अप्लीकेशन के डिपार्टमेंट में की जाएगी.


जानें आवेदन शुल्क 
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए यूआर, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1000 रुपए शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 500 रुपए शुल्क भरना होगा. ये राशि किसी भी सूरत में वापस नहीं होगी. 


चयन प्रक्रिया
इस पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए आवेदन प्रक्रिया के समाप्त होने के बाद अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.


​JEE Advanced 2022 की आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने का आखिरी मौका, इस दिन आएगा रिजल्ट


​​Naukri 2022: यहां निकली ट्रेनिंग ऑफिसर और ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर के पद पर वैकेंसी, इतनी मिलेगी सैलरी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI