National Investigation Agency Recruitment 2024: गवर्नमेंट जॉब की तलाश में हैं तो एनआईए में निकली इन भर्तियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन चल रहे हैं और लास्ट डेट आने में अभी वक्त है. वे कैंडिडेट्स जो इन वैकेंसी के लिए आवेदन करने की जरूरी योग्यता और इच्छा रखते हों, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. जरूरी डिटेल यहां चेक किए जा सकते हैं.


इस वेबसाइट से करें अप्लाई


नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टर के कुल 114 पदों पर भर्ती होगी. इन पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको एनआईए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – nia.gov.in.


क्या है लास्ट डेट


नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी के इन पदों पर आवेदन 14 जून से हो रहे हैं और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 15 अगस्त 2024 है. अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें.


वैकेंसी डिटेल की बात करें तो इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 114 पदों पर भर्ती होगी. इनमें से 50 पद इंस्पेक्टर के और 64 पर सब इंस्पेक्टर के हैं.


कौन कर सकता है आवेदन


इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो. साथ ही उसके पास इस क्षेत्र में कम से कम 2 साल काम करने का अनुभव भी हो. 56 साल तक के कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं.


सेलेक्शन कैसे होगा


इन वैकेंसी के लिए सेलेक्ट होने के लिए कैंडिडेट को इस प्रकार की परीक्षा नहीं देनी है बल्कि डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बेसिस पर उनका सेलेक्शन किया जाएगा. जो डॉक्यूमेंट वे एप्लीकेशन के साथ जमा करेंगे, उनके नंबरों के आधार पर और उनके वर्क एक्सपीरियंस के बेसिस पर चयन किया जाएगा.


ऑफलाइन भी करना होगा अप्लाई


इन पदों के लिए ऑफलाइन भी आवेदन करना होगा. ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद आवेदन पत्र के साथ सभी डाक्यूमेंट्स लगाकर इस पते पर भी भेज दें. लास्ट डेट के पहले आवेदन ऑफलाइन पहुंच जाने चाहिए. पता है - एसपी (प्रशासन), जिला मुख्यालय, सीजीओ कंपलेक्स के सामने, लोधी रोड, नई दिल्ली 11003.


कितनी मिलेगी सैलरी


इन पदों पर सेलेक्ट होने पर सैलरी अलग-अलग है जैसे इंस्पेक्टर पद की सैलरी 34,800 रुपये महीने तक है. वहीं सब-इंस्पेक्टर पद की सैलरी 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये तक है. अन्य कोई भी डिटेल जानने के लिए वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें.


नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.


 यह भी पढ़ें: 10 दिन में चार परीक्षाएं कैंसिल 3 का आयोजक NTA, कहां हो रही चूक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI