National Jute Board Recruitment 2023: नेशनल जूट बोर्ड ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. जिसके अनुसार यंग प्रोफेशनल के पद पर भर्ती की जाएगी. योग्य व इच्छुक उम्मीदवार इन पद के लिए 7 जून तक आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट jute.com पर जाकर डिटेल्स चेक कर सकते हैं.
National Jute Board Recruitment 2023: ये है रिक्ति विवरण
इस अभियान के जरिए यंग प्रोफेशनल के 10 पद, मार्केट प्रमोशन और स्कीम इंप्लीमेंटेशन विभाग (MP&SI) के 04 पद, टेक्निकल, फाइनेंस और एडमिनिस्ट्रेशन में 02-02 पद भरे जाएंगे.
National Jute Board Recruitment 2023: आवश्यक शैक्षिक योग्यता
- MP&SI: इन पद के लिए उम्मीदवार को मार्केटिंग में एमबीए / अर्थशास्त्र में MA या M.Sc पास होना चाहिए.
- टेक्निकल: इसके लिए अभ्यर्थी का जूट-टेक / टेक्सटाइल टेक / बीएससी (एजी) या समकक्ष में बीटेक / बीई की डिग्री होनी चाहिए.
- फाइनेंस: इसके लिए एमबीए (वित्त) / आईसीडब्ल्यूए / आईसीए / एमकॉम परीक्षा पास होना चाहिए.
- एडमिनिस्ट्रेशन: इन पद के लिए अभ्यर्थी को MBA (HR) / LLM पास होना चाहिए.
National Jute Board Recruitment 2023: उम्र सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
National Jute Board Recruitment 2023: कितनी मिलेगी सैलरी
इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 60,000 रुपये का वेतन दिया जाएगा.
National Jute Board Recruitment 2023: जरूरी जानकारी
भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार को निर्धारित प्रारूप में सचिव, राष्ट्रीय जूट बोर्ड, 3ए और 3बी, पार्क प्लाजा, 71, पार्क स्ट्रीट, कोलकाता -700 016 को 07 जून, 2023 तक आवेदन भेजना होगा. एप्लीकेशन फॉर्म की सॉफ्ट कॉपी उम्मीदवार को recruitment@njbindia.in पर भेजनी होगी. शुरुआत में उम्मीदवारों का चयन 1 साल की अवधि के लिए किया जाएगा. जिसे बाद में 2 वर्ष या डायरेक्ट भर्ती ना होने तक के लिए बढ़ा दिया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.
यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI