National Jute Board Recruitment 2023: नेशनल जूट बोर्ड ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. जिसके अनुसार यंग प्रोफेशनल के पद पर भर्ती की जाएगी. योग्य व इच्छुक उम्मीदवार इन पद के लिए 7 जून तक आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट jute.com पर जाकर डिटेल्स चेक कर सकते हैं.


National Jute Board Recruitment 2023: ये है रिक्ति विवरण


इस अभियान के जरिए यंग प्रोफेशनल के 10 पद, मार्केट प्रमोशन और स्कीम इंप्लीमेंटेशन विभाग (MP&SI) के 04 पद, टेक्निकल, फाइनेंस और एडमिनिस्ट्रेशन में 02-02 पद भरे जाएंगे.


National Jute Board Recruitment 2023: आवश्यक शैक्षिक योग्यता



  • MP&SI: इन पद के लिए उम्मीदवार को मार्केटिंग में एमबीए / अर्थशास्त्र में MA या M.Sc पास होना चाहिए.

  • टेक्निकल: इसके लिए अभ्यर्थी का जूट-टेक / टेक्सटाइल टेक / बीएससी (एजी) या समकक्ष में बीटेक / बीई की डिग्री होनी चाहिए.

  • फाइनेंस: इसके लिए एमबीए (वित्त) / आईसीडब्ल्यूए / आईसीए / एमकॉम परीक्षा पास होना चाहिए.

  • एडमिनिस्ट्रेशन: इन पद के लिए अभ्यर्थी को MBA (HR) / LLM पास होना चाहिए.


National Jute Board Recruitment 2023: उम्र सीमा


आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.


National Jute Board Recruitment 2023: कितनी मिलेगी सैलरी


इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 60,000 रुपये का वेतन दिया जाएगा.


National Jute Board Recruitment 2023: जरूरी जानकारी


भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार को निर्धारित प्रारूप में सचिव, राष्ट्रीय जूट बोर्ड, 3ए और 3बी, पार्क प्लाजा, 71, पार्क स्ट्रीट, कोलकाता -700 016 को 07 जून, 2023 तक आवेदन भेजना होगा. एप्लीकेशन फॉर्म की सॉफ्ट कॉपी उम्मीदवार को recruitment@njbindia.in पर भेजनी होगी. शुरुआत में उम्मीदवारों का चयन 1 साल की अवधि के लिए किया जाएगा. जिसे बाद में 2 वर्ष या डायरेक्ट भर्ती ना होने तक के लिए बढ़ा दिया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.


यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन


​NIRF Ranking 2023: यूनिवर्सिटी रैंकिंग में नंबर 1 पर रहा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु, देखें टॉप 10 लिस्ट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI