नेशनल म्यूजियम, नई दिल्ली में निकली कंसल्टेंट पदों पर वैकेंसी, जानें पूरी खबर
नेशनल म्यूजियम, नई दिल्ली ने कंसल्टेंट के पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार 24 अप्रैल 2020 के पहले अप्लाई कर सकते हैं
नई दिल्लीः National Museum Recruitment 2020:नेशनल म्यूजियम, मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर, जनपथ, नई दिल्ली ने कंसल्टेंट के 12 पदों पर योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये हैं. याद रहे कि आवेदन अंतिम तिथि के पहले बताये गये प्रारूप में ही करने हैं. अंतिम तिथि के बाद किये गये आवेदन खुद-ब-खुद निरस्त कर दिये जायेंगे. यहां यह बताना भी आवश्यक हो जाता है कि इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 24 अप्रैल 2020 है. किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी के लिये नेशनल म्यूजियम, नई दिल्ली की ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं. ऐसा करने के लिये आधिकारिक वेबसाइट का पता है www.nationalmuseumindia.gov.in.
वैकेंसी विवरण –
कंसल्टेंट – 6 पद
सेंट्रल एशियन एंटीक्वीटीज़ – 2 पद
कंपनी पेंटिंग्स – 2 पद
मैन्यूस्क्रिप्ट्स - 2 पद
शैक्षिक योग्यता –
इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से कला का इतिहास / ललित कला / बौद्ध कला / बौद्ध धर्म / मध्यकालीन / या मॉडेम भारतीय इतिहास / मध्य एशियाई कला / भाषा (अरबी, फारसी, आदि) से स्नातक की डिग्री ली हो. अब आते हैं आयु सीमा पर. नेशनल म्यूजियम, नई दिल्ली के कंसल्टेंट पदों के लिये आवेदन करने के लिये अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष रखी गयी है.
अन्य जानकारियां –
आपको यह भी बताते चलें कि इन पदों के लिये चयन प्रक्रिया शैक्षिक योग्यता, संबंधित क्षेत्र में अनुभव और राष्ट्रीय संग्रहालय, संस्कृति मंत्रालय द्वारा गठित चयन समिति द्वारा शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों से पर्सनल इंटरेक्शन (यदि हो पाता है तो) पर आधारित होगी. सलाहकार की नियुक्ति पूरी तरह से कांट्रैक्ट के बेसिस पर होगी और मंत्रालय / संगठन में नियमित नियुक्तियों के लिए कोई अधिकार उन्हें नहीं दिया जायेगा. सलाहकारों को असाइनमेंट शुरू करने के पहले एक कांफिडेंशियल और नॉन डिस्क्लोज़र एग्रीमेंट साइन करना होगा. उसके बाद ही उनकी नियुक्ति होगी.
इन पदों पर अगर आपका चयन हो जाता है तो आपको महीने के 75,000 रुपये तक सैलरी प्राप्त होगी. यह इस पद का बेसिक पे स्केल है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI