NPL Recruitment 2022: नेशनल फिजिकल लेबोरेटरी में कई पदों पर निकली वैकेंसी, 3 जुलाई तक करें आवेदन
NPL Recruitment 2022: नेशनल फिजिकल लेबोरेटरी ने टेक्नीशियन के पदों पर वैकेंसी निकाली है.आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है.यहां देखें डिटेल्स..
NPL Recruitment 2022: नेशनल फिजिकल लेबोरेटरी, नई दिल्ली ने टेक्नीशियन के पदों पर वैकेंसी निकाली है.आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 जुलाई 2022 है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सीएसआईआर- एनपीएल की आधिकारिक वेबसाइट http://www.nplindia.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
जानें वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 79 टेक्नीशियन के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. जिसमें जनरल श्रेणी के लिए 32 पद, आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग के लिए 8 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 21, अनुसूचित जाति के लिए 12 पद और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 6 पद आरक्षित हैं.
वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती के तहत इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए 17 पद, इलेक्ट्रिकल 17 पद, , इंस्ट्रूमेंटेशन 11 पद, कम्प्यूटर 11 पद, फिटर 5 पद, ड्राफ्ट्समैन सिविल 4 पद, वैलडिंग 4 पद, मशीनिस्ट 3 पद, ड्राफ्ट्समैन मकैनिकल 1 पद, टूल एंड डाई मेकर 1 पद, डीजल मकैनिक 1 पद, टरनर 1 पद, शीट मेटल 1 पद, ग्लास ब्लॉअर 1 पद और एयर कंडीशनिंग के लिए 1 पद शामिल हैं.
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 3 जुलाई को 28 वर्ष होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को कम से कम 3 महीने के लिए वैध किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक के माध्यम से डिमांड ड्राफ्ट / पे ऑर्डर के रूप में 100 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
जानिए आवेदन कैसे करें
उम्मीदवारों को सभी प्रकार से पूर्ण आवेदन पत्र जमा करना होगा. इसके बाद प्रमाण पत्र, अंक पत्र, आयु, शैक्षिक योग्यता, अनुभव के समर्थन में प्रशंसापत्र की स्वयं प्रमाणित प्रतियां “प्रशासन नियंत्रक, सीएसआईआर- राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला, डॉ. केएस कृष्णन मार्ग, नई दिल्ली-110012” पते पर जमा करनी होगी.
Gujarat Board 10th Result Declared: 10वीं क्लास के नतीजे घोषित, 65.18 फीसदी छात्र हुए सफल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI