NEET UG Answer Key 2022 :नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट की प्रेविजनल आंसर की (NEET UG Answer Key 2022) जारी कर दी गई है. जो छात्र नीट यूजी 2022 की परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे एनटीए नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर आंसर की (Answer Key) चेक कर सकते हैं और पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं. संशोधित अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर परिणाम तैयार किया जाएगा. बता दें कि नीट यूजी रिजल्ट 7 सितंबर तक जारी होगा. छात्रों को उनका रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उनके एग्जाम रोल नंबर ओर डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी. इसकी मदद से ही वे अपना स्कोर चेक कर पाएंगे.
परीक्षा डिटेल्स यहां देखें
गौरतलब है कि नीट यूजी परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई 2022 को देश भर में किया गया था. परीक्षा देश भर के 497 शहरों के 3570 परीक्षा केंद्र में आयोजित की गई थी. वहीं भारत के बाहर 14 शहरों में परीक्षा का आयोजन किया गया था. एनटीए की ओर से जारी नोटिस में बताया गया है कि आंसर की के साथ ओएमआर आंसर शीट की स्कैंड कॉपी और रिकॉर्ड रिस्पांस भी अपलोड किए जाएंगे. वहीं ओएमआर आंसर शीट की कॉपी उम्मीदवारों के रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भी भेजी जाएगी. वहीं एनटीए द्वारा जारी की जाने वाली प्रोविजनल आंसर की पर छात्र आपत्तियां दर्ज करवा सकेंगे. आपत्ती दर्ज करवाने के लिए छात्रों को प्रत्येक प्रश्न के लिए 200 रुपए नॉन रिफंडेबल फीस का भुगतान करना होगा. छात्रों को फीस ऑनलाइन ही पे करनी होगी.
जानें कैसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले अभ्यर्थी एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर देख रहे ‘Answer Key, Scanned Image of OMR Answer Sheet and Recorded Response Challenge’ के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। यहां एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड/ जन्मतिथि सहित अन्य आवश्यक जानकारी भरें, फिर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
स्टेप 4: अब अभ्यर्थी नीट यूजी 2022 आंसर की चेक करके डाउनलोड भी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
10वीं से लेकर मैनेजमेंट डिग्री तक, यहां देखें एशिया कप खेलने गए क्रिकेटर्स कितने पढ़े लिखे हैं
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI