CUET UG 2022: देश की सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी सीयूईटी 2022 (CUET 2022) ने पहले साल ही रिकार्ड बनाते हुए देश दूसरी सबसे बड़ी परीक्षा बन गई है. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने बुधवार यानी 22 जून को कहा कि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी भारत भर के 554 शहरों और विदेशों में 13 शहरों में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट CUET (UG) 2022 आयोजित करेगी. यूजीसी अध्यक्ष ने आगे कहा कि 86 विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए 9.5 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है, जिनमें से 43 केंद्रीय विश्वविद्यालय हैं, 13 राज्य विश्वविद्यालय हैं और 12 डीम्ड हैं. 


वहीं कुमार ने कहा कि CUET का आयोजन 15 जुलाई से 10 अगस्त के बीच कंप्यूटर आधारित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. 15 जुलाई, 16, 19, 20 और 4 अगस्त, 5, 6, 7, 8 और 10 अगस्त को CBT मोड में परीक्षा आयोजित किया जाएगा. 

सभी राज्यों के कैंडिडेट्स ने किया अप्लाई 
इस परीक्षा में इस बार दूर-दराज और ग्रामीण इलाकों के छात्रों ने भी आवेदन किया है. यही नहीं लगभग हर राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से सीयूईटी के लिए आवेदन आए हैं. यूजीसी को उम्मीद है कि अगले साल तक कई और सेंट्रल और स्टेट यूनिवर्सिटीज भी इस परीक्षा के स्कोर को मान्यता दे देंगी.


इस बार सबसे अधिक आवेदन आए डीयू के लिए 
इस बार सीयूईटी परीक्षा के माध्यम से जिन छात्रों ने आवेदन किया है, उनमें से सबसे अधिक छात्रों ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लिए फॉर्म भरा है. इसके बाद बीएचयू, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी जैसी सेंट्रल यूनिवर्सिटीज को कैंडिडेट्स ने प्राथमिकता दी है


यह भी पढ़ें:


PPSC Recruitment 2022: पंजाब में Building Inspector के 157 पदों पर निकली भर्ती, जानें एज लिमिट से लेकर लास्ट डेट तक पूरी जानकारी 


Gujarat AE Recruitment 2022: गुजरात में असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर निकली भर्ती, आवेदन के लिए बचे हैं इतने दिन 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI