यहां निकली है एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्तियां, 8 अप्रैल तक करें आवेदन, मिलेगी 90 हजार सैलरी
नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) लिमिटेड ने एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्तियां निकाली है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 अप्रैल है.
नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) लिमिटेड ने एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्तियां निकाली है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 अप्रैल है. जल्द से जल्द आवेदन कर लें, क्योंकि आवेदन के लिए बहुत बहुत कम दिन बचा है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट Careers.ntpc.co.in पर जाकर आखिरी तारीख 8 अप्रैल तक आवेदन कर लें.
रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के द्वारा 55 पदों को भरा जाएगा. जिसमें 50 पद संयुक्त साइकिल पावर प्लांट-ओ एंड एम एग्जीक्यूटिव के लिए हैं. संचालन- पावर ट्रेडिंग एग्जीक्यूटिव के लिए 4 पद और 1 पद बीडी पावर ट्रेडिंग एग्जीक्यूटिव के लिए है.
महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 25 मार्च 2022
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 8 अप्रैल 2022
लेट फीस जमा करने की आखिरी तारीख- 8 अप्रैल 2022
यहां करें आवेदन
उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स या इंस्ट्रूमेंटेशन में कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा संबंधित क्षेत्र में 2 से 3 साल अनुभव होना आवश्यक है. उम्मीदवार की आयु 35 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.
जानें सैलरी डिटेल्स
चयनित उम्मीदवारों को प्रत्येक माह 90 हजार रुपये के साथ-साथ एचआरए, मेडिकल फैसिलिटी और अन्य सुविधाएं मिलेंगी.
आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी या ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूबीडी या एक्सएसएम श्रेणी और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट प्रदान की गई है.
ऐसे करें अप्लाई
- उम्मीदवार आवेदन करने के लिए आधिकारिक साइट ntpc.co.in पर जाएं.
- अब होम पेज पर करियर पेज पर क्लिक करें.
- यहां ऑनलाइन अप्लाई के लिए एप्लीकेशन लिंक मिलेगा.
- आवेदन पत्र भरें.
- डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- इसके बाद फीस जमा करें और फॉर्म सबमिट करें.
- आगे के लिए इस का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन
DRDO में इंटरव्यू के आधार पर होगी भर्ती, जानिए किन पदों के लिए कर सकते हैं आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI