Naval Dockyard Apprentice Recruitment 2023: नेवल शिपयार्ड मुंबई ने 281 अप्रेंटिसशिप की सीधी भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता- 8वीं, 10वीं, आईटीआई है. इच्छुक उम्मीदवार समय सीमा के भीतर नौसेना डॉक की आधिकारिक वेबसाइट Navydock.recttindia.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 4 जून 2023 से शुरू हो चुकी है. जबकि अप्लाई करने की लास्ट डेट 26 जून 2023 तय की गई है.


मुंबई नेवल शिपयार्ड ने 281 अप्रेंटिस पद के लिए अधिसूचना पोस्ट की है. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास 10वीं, 12वीं, 8वीं और आईटीआई का वैध प्रमाण पत्र होना चाहिए.


Naval Dockyard Apprentice Recruitment 2023: कौन आवेदन कर सकता है


इस भर्ती में पदों के अनुसार अलग-अलग पात्रता आवश्यकताएं हैं. कुछ पद के लिए 8वीं और 10वीं पास अनिवार्य है, जबकि कुछ पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को संबंधित प्रक्रिया में आईटीआई पूरा करना होगा. उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 14 वर्ष और अधिकतम आयु 21 वर्ष निर्धारित की गई है, अर्थात उम्मीदवारों का जन्म 21 नवंबर 2002 से 21 नवंबर 2009 के बीच होना चाहिए. आयु प्रतिबंधों में आवश्यकतानुसार छूट दी गई है.


Naval Dockyard Apprentice Recruitment 2023: स्टाइपेंड


चयनित उम्मीदवारों को 6 हजार रुपये से लेकर 7 हजार रुपये प्रति माह का वेतन दिया जाएगा.


Naval Dockyard Apprentice Recruitment 2023: ऐसे होगा चयन


इस पद के लिए उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार, लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षण और ट्रांसक्रिप्ट में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. नेवल शिपयार्ड में भर्ती और चयन के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑनलाइन टेस्ट देना होगा. ऑनलाइन परीक्षा में आवश्यक कट-ऑफ अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार/कौशल परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. साक्षात्कार/कौशल परीक्षा सितंबर 2023 में होगी. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्ट ऑनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू/कौशल टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर तय की जाती है.


Naval Dockyard Apprentice Recruitment 2023: कैसे करें आवेदन


इन पद के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 26 जून है.


यह भी पढ़ें- BEL Recruitment 2023: ग्रेजुएट्स के लिए BEL में निकली इन पद पर भर्तियां, इस साइट पर जाकर करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI