NVS Recruitment 2024: नवोदय विद्यालय समिति के टीचर पदों पर चल रही है भर्ती 1.5 लाख से ज्यादा है महीने की सैलरी
Recruitment 2024: नवोदय विद्यालय समिति के टीचर पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट पास आ गई है. अब तक ना किया हो तो अब कर दें अप्लाई, यहां देखें जरूरी डिटेल.
Navodaya Vidyalaya Samiti Teacher Recruitment 2024: नवोदय विद्यालय समिति ने टीजीटी, पीजीटी और प्रिंसिपल पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इन भर्तियों के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक काफी दिन पहले खोला गया था और अब कुछ ही दिनों में आवेदन करने की लास्ट डेट भी आ जाएगी. इसलिए वे कैंडिडेट्स जो योग्य और इच्छुक होने के बावजूद किसी वजह से अभी तक अप्लाई ना कर पाए हों वे तुरंत फॉर्म भर दें. इन वैकेंसी से जुड़े जरूरी डिटेल हम यहां साझा कर रहे हैं.
क्या है लास्ट डेट
इन पदों पर अप्लाई करने की आखिरी तारीख 10 जून 2024 है. जैसा कि आप देख सकते हैं कि आवेदन करने की लास्ट डेट आने में ज्यादा वक्त नहीं बचा है इसलिए बिना विलंब करें फॉर्म भर दें. इस रिक्रूटमेंट माध्यम से विभिन्न रीजन के लिए कैंडीडेट्स का चुनाव होगा.
भरे जाएंगे इतने पद
एनवीएस की इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 736 पदों पर कैंडीडेट्स का सेलेक्शन होगा. आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता पद के मुताबिक है. बेहतर होगा इस बारे में डिटेल में जानकारी पाने के लिए आप नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट पर दिया आधिकारिक नोटिस चेक कर लें. यहां से आपको डिटेल भी पता चल जाएंगे और आगे की अपडेट की भी जानकारी मिल जाएगी.
नोट कर लीजिए काम की वेबसाइट
नवोदय विद्यालय समिति की इन वैकेंसी के बारे में जानकारी पाने के लिए और आवेदन करने के लिए आपको एनवीस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका पता है - navodaya.gov.in. यहां से आपको सभी प्रकार की जानकारी और आगे की प्रक्रिया के बारे में पता चल जाएगा.
शैक्षिक योग्यता क्या है
आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता पद के मुताबिक है जिसके बारे में आप नोटिस से अलग-अलग और विस्तार से जानकारी पा सकते हैं. उदाहरण के लिए पीजीटी पद के लिए संबंधित विषय में काम से कम 50% मार्क्स के साथ मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए. इसी के साथ कैंडिडेट के पास बीएड की डिग्री भी होनी चाहिए और उसको हिंदी और इंग्लिश भाषा का अच्छा ज्ञान होना चाहिए. टीजीटी पदों के लिए भी संबंधित विषय में काम से कम 50% मार्क्स के साथ बैचलर डिग्री होनी चाहिए.
इसके साथ ही सीटीईटी परीक्षा पास, बीएड परीक्षा पास और हिंदी और अंग्रेजी की जानकारी रखने वाले कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. ठीक इसी प्रकार बाकी पदों के लिए भी अर्हता की जानकारी आप वेबसाइट से देख सकते हैं.
सेलेक्शन कैसे होगा
एनवीएस के इन पदों पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. इंटरव्यू की डेट समय समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर प्रकाशित होती रहेगी, जो रीजन के हिसाब से अलग होगी. सेलेक्शन होने के बाद सैलरी भी पद के हिसाब से अलग-अलग है.
नोटिस में दी जानकारी के मुताबिक एनवीएस एलडीएस एलडीसीई/एलडीई प्रिंसिपल पदों के लिए कैंडिडेट्स को महीने के 47600 से 1 लाख 51 हजार रुपए तक सैलरी हर महीने दी जाएगी. एज लिमिट 40 से 50 साल है और आरक्षित श्रेणी को इसमें छूट मिलेगी.
यह भी पढ़ें: IBPS RRB ने 9 हजार पदों पर निकाली भर्ती, जल्द करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI