नई दिल्ली: NBCC Delhi Job Notification: नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन, दिल्ली ने बहुत सी पोस्ट्स के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. यह रिक्रूटमेंट्स डायरेक्ट बेसिस पर होंगे. इनके अंतर्गत मैनेजमेंट ट्रेनी सिविल, चीफ जनरल मैनेजर (सिविल) और सीनियर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (इंजीनियरिंग) सिविल के पद आते हैं. योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 जनवरी 2020 है. याद रहे कि आवेदन 28 दिसंबर 2019 से शुरू हो चुके हैं. यह आवेदन 28जनवरी 2020 को शाम पांच बजे तक किये जा सकते हैं. आवेदन करने के लिये वेबसाइट का पता है - nbccindia.com


पदों का विवरण –


एनबीसीसी में निकली वैकेंसीज़ का विवरण इस प्रकार है –


सीनियर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (इंजीनियरिंग), सिविल -  02 पद


चीफ जनरल मैनेजर, सिविल – 02 पद


मैनेजमेंट ट्रेनी, सिविल -  10 पद


 शैक्षिक योग्यता –


सीनियर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (इंजीनियरिंग), सिविल के पद के लिए आवश्यक है कि उम्मीदवार ने सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग या इसके समकक्ष में फुल टाइम डिग्री ली हो. साथ ही उसके पास संबंधित क्षेत्र में कम से कम 24 साल काम करने का अनुभव होना भी जरूरी है. चीफ जनरल मैनेजर, सिविल के पद के लिये जरूरी है कि कैंडिडेट ने सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग या इसके समकक्ष में फुल टाइम डिग्री ली हो. इस पद के लिये 18 वर्ष का अनुभव मांगा गया है. मैनेजमेंट ट्रेनी, सिविल के लिये भी ऊपर दी हुई शैक्षिक योग्यता ही चाहिए, लेकिन यह भी आवश्यक है कि उसने यह डिग्री कुल 60 प्रतिशत अंकों के साथ हासिल की हो.


आयु सीमा –


अगर आयु सीमा की बात की जाए तो विभिन्न पदों के लिये आयुसीमा भिन्न है. एससी, एसटी और ओबीसी उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी. आयु सीमा का विवरण इस प्रकार है.


सीनियर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (इंजीनियरिंग), सिविल – 57 वर्ष


चीफ जनरल मैनेजर, सिविल – 57 वर्ष


मैनेजमेंट ट्रेनी, सिविल – 29 वर्ष


आवेदन शुल्क –


सीनियर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (इंजीनियरिंग), सिविल और चीफ जनरल मैनेजर, सिविल के पदों के लिये आवेदन करने के लिये शुल्क है 1000 रुपये.  मैनेजमेंट ट्रेनी, सिविल के पदों के लिये आवेदन शुल्क है 500 रुपये. यह आवेदन शुल्क सामान्य श्रेणी और ओबीसी वर्ग के लिये है. एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी  और डिपार्टमेंटल कैंडिडेट्स को किसी भी पोस्ट के लिये कोई शुल्क नहीं देना है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI