NBCC Site Inspector Recruitment 2021: आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के अंतर्गत एनबीसीसी इंडिया लिमिटेड ने साईट इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. पात्र और इच्छुक कैंडिडेट्स इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन 14 अप्रैल तक अप्लाई कर सकते हैं.


पदों की कुल संख्या:  120 पद


पदों का विवरण


साइट इंस्पेक्टर (सिविल) - 80 पद




  • अनारक्षित-33

  • ओबीसी-21

  • एससी-12

  • एसटी-06

  • EWS- 8


साइट इंस्पेक्टर (इलेक्ट्रिकल) - 40 पद




  • अनारक्षित-16

  • ओबीसी-11

  • एससी-06

  • एसटी-3

  • EWS- 4 



एनबीसीसी साइट इंस्पेक्टर भर्ती 2021: महत्त्वपूर्ण तारीखें




  • एनबीसीसी साइट इंस्पेक्टर भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की प्रारंभिक तारीख: 25 मार्च 2021

  • एनबीसीसी साइट इंस्पेक्टर भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की प्रारंभिक तारीख: 14 अप्रैल 2021


पात्रता मापदंड




  • साइट इंस्पेक्टर {सिविल} के लिए : उम्मीदवार कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया हो. इसके साथ ही इस क्षेत्र में कम से कम 4 वर्ष का कार्यानुभव हो.

  • साइट इंस्पेक्टर {इलेक्ट्रिकल} के लिए : कैंडिडेट्स किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया हो. इसमें उम्मीदवार को कम से कम 60 फीसदी मार्क्स मिले हों. इसके अलावा कैंडिडेट्स के पास 4 साल का कार्यानुभव भी हो.


आयु सीमा: इन पदों पर भर्ती के लिए कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु 35 साल से अधिक न हो.


चयन प्रक्रिया: NBCC में साईट इंस्पेक्टर के पदों पर चयन लिखित परीक्षा के जरिए की जायेगी. यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी. परीक्षा देश के 21 शहरों में होगी.


वेतन: जिस कैंडिडेट्स की नियुक्ति साईट इंस्पेक्टर के पद पर की जायेगी उसे 31000 /= रूपये प्रतिमाह के हिसाब से दिया जाएगा.


पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए क्लिक करें. 


ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करें. 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI