(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
NBE Recruitment 2021: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने कई पदों पर निकाली भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई
NBE Recruitment 2021: इंटरमीडिएट और ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार 14 अगस्त 2021 तक एनबीई के इन विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
NBE Recruitment 2021: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (एनबीई) ने सीनियर असिस्टेंट, जूनियर असिस्टेंट और जूनियर अकाउंटेंट के कई पदों पर भर्तियां निकालकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. अगर आपने 12वीं पास कर ली है या ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुके हैं, तो आप 14 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरकर सबमिट कर सकते हैं. इन पदों के लिए भर्ती परीक्षा 20 सितंबर 2021 को आयोजित की जाएगी. चलिए एनबीई की इस भर्ती के बारे में विस्तार से जान लेते हैं.
यहां देखें वैकेंसी डिटेल
नोटिफिकेशन के मुताबिक सीनियर असिस्टेंट के 8, जूनियर असिस्टेंट के 30 और जूनियर अकाउंटेंट के 4 पदों के लिए इस भर्ती का आयोजन होना है. कुल पदों की संख्या 42 है.
भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां
एनबीई ने इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 जुलाई 2021 को शुरू की थी. आवेदन की अंतिम तारीख 14 अगस्त 2021 है. इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 20 सितंबर 2021 को किया जाएगा. सितंबर के पहले सप्ताह में उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे.
जरूरी योग्यता और उम्र सीमा
सीनियर असिस्टेंट के लिए किसी भी स्ट्रीम से बैचलर डिग्री होनी चाहिए. जूनियर असिस्टेंट के लिए उम्मीदवार 12वीं पास होने चाहिए. इसके अलावा उन्हें कंप्यूटर की नॉलेज होनी चाहिए. जूनियर अकाउंटेंट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास कॉमर्स या मैथमेटिक्स में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 27 साल होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क
जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए इन पदों पर 1500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. इसके अलावा उन्हें आवेदन शुल्क पर 18% जीएसटी भी देना होगा. अन्य सभी कैटेगरी के लिए आवेदन निशुल्क हैं.
यह है आवेदन का तरीका
इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवारों को नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन की आधिकारिक वेबसाइट https://www.natboard.edu.in पर जाना होगा. यहां उन्हें इस भर्ती का नोटिफिकेशन और आवेदन फॉर्म भरने का लिंक मिल जाएगा. आप नोटिफिकेशन में दिए गए स्टेप्स को अपनाकर आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः TS EAMCET 2021 कल से शुरू, परीक्षा के दिन के लिए जारी किए गए हैं दिशानिर्देश
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI