NBEMS Recruitment 2021: भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत आने वाले स्वतंत्र संस्थान नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेज ने सीनियर असिस्टेंट, जूनियर असिस्टेंट और जूनियर अकाउंटेंट के कुल 42 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. जल्द ही इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती का कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) 20 सितंबर 2021 को आयोजित किया जाएगा.


जरूरी तारीखें 
इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 जुलाई 2021 को सुबह 9:00 बजे से शुरू हो जाएंगे. आवेदन की अंतिम तारीख 14 अगस्त 2021 निर्धारित की गई है. भर्ती की परीक्षा 20 सितंबर 2021 को होगी.


कितने पदों पर होगी भर्ती
नोटिफिकेशन के मुताबिक सीनियर असिस्टेंट के 8, जूनियर असिस्टेंट के 30 और जूनियर अकाउंटेंट के 4 पदों के लिए भर्ती की जाएगी. आप कैटेगरी वाइज वेकंसी वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन में देख सकते हैं. 


जरूरी योग्यता
सीनियर असिस्टेंट के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री होनी चाहिए. जूनियर असिस्टेंट के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार इंटरमीडिएट पास होने चाहिए. इसके अलावा जूनियर असिस्टेंट के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मैथ या कॉमर्स में बैचलर डिग्री होनी चाहिए. 


उम्र सीमा
इन सभी पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 27 साल होनी चाहिए. ज्यादा जानकारी के लिए आप इसका आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं. 


जानें आवेदन का तरीका 
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन की वेबसाइट https://natboard.edu.in/  पर जाकर आप इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने का लिंक 15 जुलाई से एक्टिव हो जाएगा. भर्ती का नोटिफिकेशन आप https://natboard.edu.in/viewNotice.php?NBE=K3NxMFFZSTV4WlBZbk5ndm9odDQrUT09 लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं.


यह भी पढ़ेंः Haryana Police Recruitment 2021: हरियाणा पुलिस में कॉन्स्टेबल बनने का बढ़िया मौका, जल्द करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI