NCERT Jobs 2024: नौकरी की तलाश में बैठे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार उम्मीदवार आधिकारिक साइट ncert.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए प्रोसेस चल रही है. जिसके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 10 मई 2024 तय की गई है.  


NCERT Jobs 2024: वैकेंसी डिटेल्स


इस भर्ती अभियान के जरिए एनसीईआरटी में कुल 30 पदों पर भर्ती की जाएगी. अभियान के जरिए एकेडमिक कंसल्टेंट के 03 पद, बाइलिंगुअल ट्रांसलेटर के 23 पद और जूनियर प्रोजेक्ट फेलो के 04 पद भरे जाएंगे.


NCERT Jobs 2024: जरूरी शैक्षिक योग्यता


भर्ती अभियान के जरिए एकेडमिक कंसल्टेंट के पद के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता विश्वविद्यालय से पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए. वहीं, बाइलिंगुअल ट्रांसलेटर के पद पर अप्लाई करने वाले अभ्यर्थी के पास मास्टर डिग्री होनी चाहिए. जूनियर प्रोजेक्ट फेलो के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री होनी चाहिए.


NCERT Jobs 2024: उम्र सीमा


इस अभियान के तहत एकेडमिक कंसल्टेंट पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 45 वर्ष होनी चाहिए. वहीं, बाइलिंगुअल ट्रांसलेटर पद  के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 45 वर्ष और जूनियर प्रोजेक्ट फेलो के लिए 40 वर्ष तय की गई है.


NCERT Jobs 2024: चयन प्रक्रिया


आवेदन करने वाले उम्मीदवार का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. इंटरव्यू में परफॉर्मेंस के आधार पर रिजल्ट तैयार किया जाएगा.


NCERT Jobs 2024: इतनी मिलेगी सैलरी


एकेडमिक कंसल्टेंट पद पर चयनित उम्मीदवारों को सैलरी 60 हजार रुपये, बाइलिंगुअल ट्रांसलेटर पद के लिए 30 हजार रुपये और जूनियर प्रोजेक्ट फेलो पद पर चयनित उम्मीदवारों को 31 हजार रुपये मिलेगा. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.


Direct Link पर क्लिक कर अप्लाई करें


यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन


यह भी पढ़ें- Jobs 2024: लाखों में सैलरी पानी है तो तुरंत करें इस भर्ती के लिए अप्लाई, लास्ट डेट करीब


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI