NCERT CIET Recruitment 2024: नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग में नौकरी की तलाश है तो इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. ये पद पीएबी और पीएसी प्रोजेक्ट के अंतर्गत निकले हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से सेंट्रल इंस्टीट्यूट आफ एजुकेशनल टेक्नोलॉजी के लिए योग्य कैंडीडेट्स का चयन होगा. इन वैकेंसी की खास बात यह है कि इनके लिए आपको किसी प्रकार की परीक्षा नहीं देनी है सीधे साक्षात्कार के आधार पर चयन किया जाएगा. इस भर्ती प्रक्रिया से सीनियर टेक्निकल कंसलटेंट, टेक्निकल कंसलटेंट, सीनियर कंसल्टेंट एकेडमिक, एआई एक्सपर्ट, सीनियर प्रोग्रामर आदि के पद भरे जाएंगे.


इंटरव्यू से होगा सेलेक्शन


इन पदों पर सेलेक्शन के लिए कैंडिडेट्स को किसी प्रकार की परीक्षा नहीं देनी है लेकिन इसके लिए उन्हें वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल होना होगा. इंटरव्यू का आयोजन जून महीने में नई दिल्ली ऑफिस में किया जाएगा और हर पद के लिए इंटरव्यू की अलग तारीख तय हुई है. आप जिस पद के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उसके लिए तय दिन पर तय समय पर पहुंच जाएं.


साथ में जरूर ले जाएं ये डॉक्यूमेंट


एनसीईआरटी की इन वैकेंसी के लिए इंटरव्यू देने जाएं तो अपने साथ सभी ओरिजिनल सर्टिफिकेट्स जरूर ले जाएं. आवेदन से पहले एक बार नोटिस चेक कर लें और देख लें की किस पद की क्या योग्यता मांगी गई है जब उसको पूरा करते हों उसके बाद ही आवेदन करें और इंटरव्यू के लिए जाएं.


कौन कर सकता है अप्लाई


इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता से लेकर आयु सीमा, सैलरी सब कुछ पद के मुताबिक है और अलग-अलग है. बेहतर होगा इनका डिटेल जानने के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें. यह भी जानले कि ये वैकेंसी कांट्रेक्ट बेसिस पर हैं और इनके तहत कैंडिडेट को 31 मार्च 2025 तक के लिए अप्वॉइंट किया जाएगा.


वैकेंसी डिटेल


वैकेंसी डिटेल की बात करें तो इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 72 पदों पर भर्ती होगी. इनमें से सीनियर टेक्निकल कंसलटेंट के 6 पद, टेक्निकल कंसलटेंट के 10 पद, सीनियर कंसल्टेंट एकेडमिक के 6 पद, सोशल मीडिया मैनेजर के 2 पद, एकेडमिक कंसलटेंट के 15 पद, जूनियर प्रोजेक्ट फेलो के 8पद, एनिमेटर के 8पद, कॉपी एडिटर,  सीनियर प्रोजेक्ट एसोसिएट, टेक्निकल सिस्टम एनालिस्ट, सीनियर प्रोग्रामर, सीनियर मीडिया कोऑर्डिनेटर का एक-एक पद भरा जाएगा.


कितनी मिलेगी सैलरी


सैलरी भी पद के मुताबिक है और अलग-अलग है जैसे सीनियर टेक्निकल कंसल्टेंट पद की सैलरी 75000 रुपयेमहीना है. वहीं टेक्निकल कंसल्टेंट पद की सैलरी ₹60000 महीना है. सोशल मीडिया मैनेजर पद की सैलरी 45000 रुपए महीना है. कॉपी एडिटर की सैलरी ₹35000 महीना है.


इस पते पर जाना है


इंटरव्यू देने के लिए आपको इस पते पर जाना होगा - अनुभाग अधिकारी (एसओ), योजना और अनुसंधान प्रभाग (पी एंड आरडी), कमरा नंबर 242, सीआईईटी दूसरी मंजिल, चाचा नेहरू भवन, सीआईईटी, एनसीईआरटी, नई दिल्ली-110 016


इंटरव्यू की तारीखें ये है -  18, 19, 20, 21, 24, 25 और 26 जून 2024. रिपोर्टिंग का समय है सुबह 09:00 बजे. इनका डिटेल जानने के लिए आप ncert.nic.in पर जा सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: नीट यूजी परीक्षा में किस कैटेगरी को एडमिशन के लिए चाहिए होंगे कितने अंक? जानें 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI