NCL Recruitment 2020: नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने अकाउंटेंट / कास्ट अकाउंटेंट टेक्नीकल ग्रेड-ए, ओवरसियर ग्रेड-सी, अमीन टेक्नीकल & सुपरवाइजरी ग्रेड डी और जूनियर केमिस्ट टेक्नीकल & सुपरवाइजरी ग्रेड-डी के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. योग्य उम्मीदवार 30 मार्च 2020 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.   


रिक्तियों की कुल संख्या


पदों का विवरण




  • अकाउंटेंट / कास्ट अकाउंटेंट टेक्नीकल  ग्रेड-ए- 41 पद

  • ओवरसियर ग्रेड-सी – 35 पद

  • अमीन टेक्नीकल & सुपरवाइजरी ग्रेड डी – 10 पद

  • जूनियर केमिस्ट टेक्नीकल & सुपरवाइजरी ग्रेड-डी – 07 पद


महत्वपूर्ण तिथियाँ




  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 16-03-2020 को 00:01 बजे से

  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 30-03-2020 को 11:45 बजे तक


पात्रता मापदंड


शैक्षिक योग्यता :




  • अकाउंटेंट / कास्ट अकाउंटेंट टेक्नीकल  ग्रेड- के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण + ICWA/ CA की इंटर परीक्षा उत्तीर्ण

  • ओवरसियर ग्रेड-सी के लिए मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण +सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा

  • अमीन टेक्नीकल & सुपरवाइजरी ग्रेड डी के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण + आईटीआई से सर्वेक्षण प्रमाणपत्र/ अमानत परीक्षा प्रमाणपत्र+ 2 वर्ष का अनुभव

  • जूनियर केमिस्ट टेक्नीकल & सुपरवाइजरी ग्रेड-डी के लिए  रसायन विज्ञान में स्नातक


आयु सीमा: 30 मार्च 2020 को आवेदक की उम्र निम्नानुसार होनी चाहिए.




  1. न्यूनतम आयु: 18 वर्ष

  2. अधिकतम आयु: 30 वर्ष

  3. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / ईएसएम / विभागीय उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में नियमानुसार छूट दी जायेगी.


आवेदन शुल्क :




  1. अनारक्षित / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस के लिए: रु. 500 / - मात्र

  2. एससी / एसटी / ईएसएम / विभागीय / भू पू सैनिक उम्मीदवारों के लिए: कोई आवेदन शुल्क लागू नहीं है.


चयन प्रक्रिया:  लिखित परीक्षा के आधार पर चयन किया जायेगा.


आवेदन कैसे करें?


अभ्यर्थी NCL की ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करें. आवेदन निम्नलिखित चार चरणों में पूरा होगा.




  1. रजिस्ट्रेशन

  2. शुल्क का भुगतान

  3. अप्लाई

  4. सबमिशन


आधिकारिक वेबसाइट हेतु क्लिक करें 


ऑनलाइन आवेदन हेतु क्लिक करें  


आधिकारिक अधिसूचना हिंदी में 


आधिकारिक अधिसूचना अंग्रेजी में 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI