NCL Recruitment 2021: यदि आप युवा है और आपने आईटीआई की है. तो यह आपके लिए एक सुनहरा अवसर है. कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) की सहायक कंपनी द नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) ने फिटर ट्रेड अपरेंटिस के पद पर 1,295 रिक्तियों को भरने के लिए पात्र आईटीआई योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवारों को एनएपीएस पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण (Online Registration) करना होगा. साथ ही 20 दिसंबर से पहले आवेदन जमा करना होगा.  


एनसीएल ट्रेड अपरेंटिस भर्ती 2021 के माध्यम से एनसीएल (Northern Coal Fields Limited) में करियर (Carrier) बनाने का सुनहरा अवसर है. आईटीआई ट्रेड अपरेंटिस जॉब्स 2021 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की 16 वर्ष की आयु होनी चाहिए और 20 दिसंबर 2021 को 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. एनसीएल ट्रेड अपरेंटिस भर्ती 2021 के माध्यम से एनसीएल करियर में उत्तरी कोलफील्ड्स लिमिटेड में एनसीएल आईटीआई ट्रेड अपरेंटिस जॉब्स के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों को एनसीवीटी / से फिटर, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर और मोटर मैकेनिक ट्रेडों में आईटीआई के साथ कक्षा 8 और एसएसएलसी / कक्षा 10 या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए. फिटर के पद के लिए  685, इलेक्ट्रीशियन के पद के लिए 430,  मोटर मैकेनिक के पद पर 92 साथ ही वेल्डर के पद पर 88 भर्ती होनी है.


एनसीएल की इस अधिसूचना (Notification) के अनुसार उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश से आईटीआई सर्टिफिकेट पाने वाले अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. यूपी और एमपी के अलावा अन्य राज्यों से पास आउट हुए अभियार्थी इस भर्ती के लिए योग्य नहीं माने जाएंगे. चयननित अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग पीरियड में स्टायपेंड (Stipend  के रूप में एक तय राशि दी जाएगी.  जोकि अभ्यर्थियों के आधार लिंक बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI