NCL Recruitment 2023: एनसीएल में निकली बम्पर पद पर भर्तियां, इस तरह कर सकेंगे आवेदन
NCL Apprentice Vacancy 2023: नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड अप्रेंटिस के बम्पर पद पर भर्ती करेगा. जिनके लिए जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
NCL Apprentice Recruitment 2023: नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार संस्थान में अप्रेंटिस के पद पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट nclcil.in पर जाकर आवेदन करना होगा. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रोसेस 5 अक्टूबर से शुरू होकर 15 अक्टूबर 2023 तक चलेगी. उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए भी भर्ती के लिए अप्लाई कर सकेंगे.
अधिसूचना के अनुसार नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में अप्रेंटिस के 1140 पद पर भर्ती की जाएगी. इन पद में इलेक्ट्रॉनिक मशीन के लिए 13 पद, इलेक्ट्रीशियन के लिए 370 पद, फिटर के लिए 543 पद, वेल्डर के लिए 155 पद, मोटर मैकेनिक के लिए 47 पद, ऑटो इलेक्ट्रीशियन के लिए 12 पद शामिल हैं.
NCL Apprentice Recruitment 2023: उम्र सीमा
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र आयु 18 साल व अधिकतम उम्र 26 साल रखी गई है. जबकि आवेदन करने वाले ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी.
NCL Apprentice Recruitment 2023: ऐसे होगा चयन
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन 10वीं के नंबरों और आईटीआई के मेरिट के आधार पर किया जाएगा. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
NCL Apprentice Recruitment 2023: इस तरह करें अप्लाई
- स्टेप 1: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nclcil.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार मांगी गई डिटेल्स दर्ज करें.
- स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें.
- स्टेप 5: अब उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भरें.
- स्टेप 6: फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र को सबमिट करें.
- स्टेप 7: इसके बाद उम्मीदवार शुल्क का भुगतान करें.
- स्टेप 8: अब उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड करें.
- स्टेप 9: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट निकाल लें.
यह भी पढ़ें- Railway Recruitment 2023: इंडियन रेलवे में निकली 3 हजार से ज्यादा पद पर भर्ती, ये करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI