Jobs 2023: इंजीनियरिंग करने वाले कैंडिडेट्स के लिए नॉर्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड में अप्रेंटिसशिप करने का बढ़िया मौका सामने आया है. यहां 700 पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पद पर आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे बताए गए प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं. ये भी जान लें कि आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक अभी खुला नहीं है. रजिस्ट्रेशन लिंक खुलेगा 20 जुलाई 2023 के दिन और इन वैकेंसी के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट है 3 अगस्त 2023. इस तारीख के पहले फॉर्म भर दें.
वैकेंसी डिटेल
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश रीजन के लिए ग्रेजुएट और टेक्निशियन अप्रेंटिस के 700 पद भरे जाएंगे. इनमें बीसीए से लेकर बीए, बी.फार्मा, बीकॉम, इंजीनियरिंग और डिप्लोमा किए कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं.
कौन कर सकता है अप्लाई
इन पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट के पास संबंधित ब्रांच में डिग्री हो. जैसे बीई, बीटेक या संबंधित फील्ड में डिप्लोमा किए कैंडिडेट्स आवेदन के पात्र हैं. ये डिग्री मान्यता प्राप्त संस्थान से ली गई हो ये भी जरूरी है. जहां तक एज लिमिट की बात है तो इन पद के लिए 18 से 26 साल तक के कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं. नियमों के अनुसार स्पेशल कैटेगरी को आयु सीमा में छूट मिलेगी.
इस वेबसाइट से भरें फॉर्म
इन पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको नॉर्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – nclcil.in.
इन वैकेंसी के लिए कैंडिडेट्स का सेलेक्शन मेरिट बेस्ड पर होगा यानी कोई परीक्षा नहीं देनी होगी. इसी प्रकार आवेदन करने के लिए किसी प्रकार का शुल्क भी नहीं देना है.
नोट करें जरूरी तारीखें
इन पद पर आवेदन 3 अगस्त को खत्म हो जाएंगे और चुने हुए कैंडिडेट्स का डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन 10 अगस्त तक पूरा हो जाएगा. 21 अगस्त तक अप्रेंटिस ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू हो जाएगा. सेलेक्ट होने पर ग्रेजुएट अप्रेंटिस को 9000 रुपये सैलरी और टेक्निशयन अप्रेंटिस को 8000 रुपये सैलरी या स्टाइपेन दिया जएगा.
यह भी पढ़ें: बिजनेस हो या जॉब, कम्युनिकेशन स्किल्स से बनाएं बात
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI