Railway Recruitment 2021: रेलवे में अप्रेंटिस के 1664 पदों पर बिना परीक्षा के होगी भर्ती, ऐसे करें आवेदन
Railway Recruitment 2021: आईटीआई का सर्टिफिकेट हासिल कर चुके युवा इन पदों के लिए 1 सितंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों का सिलेक्शन मेरिट के आधार पर होगा.
Railway Recruitment 2021: नार्थ सेंट्रल रेलवे में आईटीआई पास कर चुके युवाओं के लिए अप्रेंटिस का सुनहरा मौका है. रेलवे ने 1664 पदों पर भर्तियां निकालकर आवेदन मांगे हैं. अप्रेंटिस के इन पदों पर आईटीआई पास युवा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. रेलवे रिक्रूटमेंट सेल के मुताबिक आवेदन की अंतिम तारीख 1 सितंबर 2021 है. इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन 10वीं और आईटीआई की मेरिट के आधार पर किया जाएगा. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद रेलवे मेरिट लिस्ट जारी कर देगा.
विभिन्न यूनिट में निकली हैं भर्ती
नोटिफिकेशन के मुताबिक प्रयागराज डिवीजन में 364, झांसी डिवीजन में 480, झांसी वर्कशॉप में 185 और आगरा डिवीजन में 296 पदों के लिए यह भर्ती होनी है. कुल पदों की संख्या 1664 है.
भर्ती की जरूरी तारीखें
रेलवे ने 2 अगस्त 2021 से इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी थी. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 1 सितंबर 2021 निर्धारित की गई है. आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख भी 1 सितंबर है. उम्मीद है कि आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद रेलवे रिक्रूटमेंट सेल चयनित उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट जारी कर देगा.
जरूरी योग्यता और आयु सीमा
आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स दसवीं और आईटीआई पास होने चाहिए. हाईस्कूल में उम्मीदवारों के कम से कम 50% नंबर होने चाहिए. इसके अलावा आईटीआई का सर्टिफिकेट एनसीवीटी या एससीवीटी से मान्यता प्राप्त होना चाहिए. इसके अलावा आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 15 साल से 24 साल तक होनी चाहिए.
एप्लीकेशन फीस
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है. वहीं एससी एसटी और सभी वर्ग की महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्क हैं.
आवेदन का तरीका
सबसे पहले आपको रेलवे रिक्रूटमेंट सेल नॉर्थ सेंट्रल रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट https://ncr.indianrailways.gov.in पर जाना होगा. यहां आपको अप्रेंटिस भर्ती से संबंधित लिंक मिल जाएगा. जिस पर क्लिक करके आप नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं और इसमें आपको आवेदन फॉर्म भरने का लिंक मिलेगा. फॉर्म भरते समय सावधानी बरतें और गलती ना करें.
यह भी पढ़ेंः CIL Recruitment 2021: इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल कर चुके युवाओं के पास नौकरी का अच्छा मौका, यहां जानें डिटेल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI