Railway Recruitment 2021: नॉर्थ सेंट्रल रेलवे में अप्रेंटिस के 1600 से ज्यादा पदों पर निकाली भर्तियां, यहां जाने डिटेल
इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 2 अगस्त 2021 से शुरू हो जाएगी. आईटीआई का सर्टिफिकेट हासिल कर चुके युवा इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे.
Railway Recruitment 2021: नॉर्थ सेंट्रल रेलवे ने अप्रेंटिस के 1600 से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकाली हैं. संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट हासिल कर चुके युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. रेलवे रिक्रूटमेंट सेल नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 2 अगस्त 2021 से शुरू हो जाएगी. इन पदों पर अभ्यर्थियों का सिलेक्शन हाईस्कूल और आईटीआई की मेरिट के आधार पर किया जाएगा.
यहां देखें वैकेंसी डिटेल
नोटिफिकेशन के मुताबिक प्रयागराज डिवीजन में 364, झांसी डिवीजन में 480, झांसी वर्कशॉप में 185 और आगरा डिवीजन में 296 पदों के लिए यह भर्ती होनी है. कुल पदों की संख्या 1664 है.
महत्वपूर्ण तिथियां
अप्रेंटिस के इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 2 अगस्त 2021 से शुरू होगी. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 1 सितंबर 2021 है. सभी उम्मीदवारों को 1 सितंबर तक एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी. फिलहाल आरआरसी एनसीआर ने मेरिट लिस्ट जारी करने की तारीख का ऐलान नहीं किया है.
शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 50% अंकों के साथ हाईस्कूल और संबंधित ट्रेड में आईटीआई का डिप्लोमा होना चाहिए. उनका आईटीआई सर्टिफिकेट एनसीवीटी से मान्यता प्राप्त होना चाहिए. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 साल और अधिकतम आयु 24 साल होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है. इसके अलावा सभी कैटेगरी की महिलाओं और एससी-एसटी के लिए आवेदन निशुल्क हैं.
यह है आवेदन की प्रक्रिया
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सभी उम्मीदवारों को रेलवे रिक्रूटमेंट सेल नॉर्थ सेंट्रल रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट https://ncr.indianrailways.gov.in पर जाना होगा. यहां दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करके वे एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. आप नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए http://rojgarresults.in/upload/RRB%20Apprentice%202021.pdf लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ेंः RBSE 10th Result 2021: राजस्थान बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट किया जारी, 99.56% स्टूडेंट हुए पास, इस लिंक से करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI