National Capital Region Transport Corporation Recruitment 2021: नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन(NCRTC) ने हाल ही में 226 पदों पर भर्तियां निकालकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू की थी. इन विभिन्न पदों पर योग्य उम्मीदवार 30 सितंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कॉर्पोरेशन के नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन परीक्षा के आधार पर होगा, जो अक्टूबर या नवंबर में आयोजित की जाएगी.
यहां देखें वैकेंसी डिटेल
स्टेशन कंट्रोलर/ ट्रेन ऑपरेटर/ट्रैफिक कंट्रोलर- 67 पद
प्रोग्रामिंग एसोसिएट- 4 पद
मेंटेनेंस एसोसिएट (मैकेनिकल)- 2 पद
मेंटेनेंस एसोसिएट (इलेक्ट्रिकल)- 36 पद
मेंटेनेंस एसोसिएट (इलेक्ट्रॉनिक्स)- 22 पद
मेंटेनेंस एसोसिएट (सिविल)- 2 पद
टेक्नीशियन (इलेक्ट्रीशियन)- 43 पद
टेक्नीशियन (इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक)- 27 पद
टेक्नीशियन (एयर कंडीशनर एंड रेफ्रिजरेटर)- 3 पद
टेक्नीशियन (फिटर)- 18 पद
टेक्नीशियन (वेल्डर)- 2 पद
शैक्षणिक योग्यता
स्टेशन कंट्रोलर, ट्रेन ऑपरेटर और ट्रैफिक कंट्रोलर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स में 3 साल का डिप्लोमा होना चाहिए. प्रोग्रामिंग एसोसिएट के लिए कंप्यूटर साइंस में डिग्री होनी चाहिए. मेंटेनेंस एसोसिएट के लिए संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग का डिप्लोमा होना चाहिए. टेक्नीशियन के लिए संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट होना चाहिए.
उम्र सीमा
टेक्नीशियन के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 25 साल होनी चाहिए. इसके अलावा अन्य पदों पर आवेदन करने वाली उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 28 साल निर्धारित की गई है.
आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा. अन्य सभी कैटेगरी के लिए आवेदन निशुल्क है.
ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले एनसीआरटीसी की आधिकारिक वेबसाइट https://ncrtc.in पर जाना होगा. यहां आपको Jobs कैटेगरी में जानाा होगा. जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपको इस भर्ती का नोटिफिकेशन और आवेदन का लिंक मिल जाएगा. नोटिफिकेशन में दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करके आप अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI