NEET PG Result 2020: नीट पीजी रिजल्ट 2020 जारी, यहां देखें डायरेक्ट लिंक
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन, NBE ने 30 जनवरी, 2020 को नीट पीजी रिजल्ट (NEET PG 2020) रिजल्ट घोषित किया है. जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे अपने परिणाम NBE NEET की आधिकारिक साइट पर देख सकते हैं.
![NEET PG Result 2020: नीट पीजी रिजल्ट 2020 जारी, यहां देखें डायरेक्ट लिंक NEET PG Result 2020 declared check result cut off toppers NEET PG Result 2020: नीट पीजी रिजल्ट 2020 जारी, यहां देखें डायरेक्ट लिंक](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/31063601/neet-pg-2020-result.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
NEET PG Result 2020: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने जनवरी सत्र के लिए नीट पीजी 2020 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. नीट पीजी रिजल्ट पीडीएफ फॉर्म में जारी किया गया है. NEET PG 2020 के परिणाम में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर और उम्मीदवार द्वारा प्राप्त अंकों जैसे विवरण शामिल हैं. परीक्षा में क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों को मेरिट सूची में शामिल किया जाएगा और काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा. जो उम्मीदवार नीट पीजी (NEET PG) परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाकर परिणाम की जांच कर सकते हैं. छात्र अपना NEET PG रिजल्ट 2020 ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं. नीट पीजी की परीक्षा एक ही सत्र में 5 जनवरी को आयोजित की गई थी. यह एक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के रूप में आयोजित की गई थी. नीट पीजी रिजल्ट 2020 डाउनलोड करने के लिए एक लिंक नीचे दिया गया है.
How to check NEET PG Result 2020: नीट पीजी रिजल्ट 2020 ऐसे करें चेक 1. NBE की आधिकारिक साइट natboard.edu.in पर जाएं. 2. होम पेज पर उपलब्ध नीट रिजल्ट 2020 लिंक पर क्लिक करें. 3. एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां, उम्मीदवार परिणाम की जांच कर सकते हैं. 4. पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसी की हार्ड कॉपी रखें.
आधिकारिक सूचना के अनुसार, सामान्य वर्ग के लिए कट-ऑफ अंक 1200 में से 366 हैं और एससी/एसटी/ओबीसी वर्ग के लिए कट ऑफ अंक 1200 अंकों में से 319 हैं. अधिक संबंधित विवरणों के लिए, उम्मीदवार एनबीई की आधिकारिक साइट पर जा सकते हैं. स्टूंडेट्स के व्यक्तिगत स्कोर कार्ड 3 फरवरी को जारी किए जाएंगे. नीट पीजी परीक्षा 2020 परीक्षा के लिए आवेदन 1 नवंबर से शुरू हुई थी, वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 नवंबर थी.
ये भी पढ़ें:
UPSC CDS 1 परीक्षा 2020 का परिणाम घोषित, यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर करें चेक
GSSSB Supervisor Instructor Result 2019 हुआ घोषित, चयनित उम्मीदवारों की रिवाइज्ड सूची है वेबसाइट पर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)