NEHU Section Officer Assistant Recruitment 2020: पूर्वोत्तर पर्वतीय विश्वविद्यालय शिलांग में सेक्शन ऑफिसर और असिस्टेंट पदों के लिए आवश्यक योग्यता रखने वाले भारतीय नागरिकों से निर्धारित फॉर्म में आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.


रिक्तियों की कुल संख्या09 पद


पदों का विवरण




  1. सेक्शन ऑफिसर – 03

  2. असिस्टेंट – 06


पात्रता मापदंड


शैक्षिक योग्यता :




  • सेक्शन ऑफिसर (अनुभाग अधिकारी) के लिए -  स्नातक + सरकारी / अर्धसरकारी/ स्वायत्त संस्थान से प्रशासनिक/ प्रारंभिक लेखा में कार्य करने का 10 वर्ष का अनुभव+ कम्प्यूटर में काम करने की योग्यता

  • असिस्टेंट के लिए - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि + सचिवालय / कार्यालय /प्रशासनिक क्षेत्र में 5 वर्ष का कार्यानुभव.


आयु सीमा: अनुभाग अधिकारी और असिस्टेंट के पदों पर अप्लाई करने वाले आवेदकों की आयु 16 मार्च 2020 को 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. ओबीसी वर्ग के आवेदकों के लिए 43 वर्ष, एससी /एसटी के लिए आधिकतम आयु 45 वर्ष निर्धारित है.


वेतनमान :




  • सेक्शन ऑफिसर (अनुभाग अधिकारी) के लिए -  रू. 44900-142400/-

  • असिस्टेंट के लिएरू. 35400-112400/-


आवेदन शुल्क :




  1. सामान्य / ओबीसी के लिए – रू. 1000/-

  2. एससी /एसटी के लिए – रू. 500/-

  3. महिला / विकलांग के लिए – कोई शुल्क नहीं


चयन प्रक्रिया:  लिखित परीक्षा के माध्यम से योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.


आवेदन कैसे करें?


विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट से निर्धारित प्रारूप / आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करें. उसके बाद उसे प्पोर्ण रूप से भरकर निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करने के बाद jobs@nehu.ac.in पर इमेल करें.


नोट: उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के समय अपनी योग्यता संबंधी मूल दस्त्वेजों को प्रस्तुत करना होगा. शैक्षिक योग्यता संबंधी मूल दस्तावेजों के न होनेपर लिखित परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जायेगी.


आधिकारिक वेबसाइट हेतु क्लिक करें 


ऑनलाइन आवेदन भेजने हेतु क्लिक करें 


आधिकारिक अधिसूचना 


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI