NEIGRIHMS में रिक्रूटमेंट 2020 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन आमंत्रित
North Eastern Indira Gandhi Regional Institute Of Health And Medical Sciences ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 19 पदों पर आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार 20 अप्रैल 2020 को वॉक इन इंटरव्यू के लिये उपस्थित हो सकते हैं
NEIGRIHMS Recruitment 2020: नॉर्थ ईस्टर्न इंद्रा गांधी रीज़नल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड मेडिकल साइंसेस (एनईआईजीआरआईएचएमएस), शिलांग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये हैं. वे कैंडिडेट्स जो इस पद के योग्य हों और जिन्हें इनमें रुचि भी हो वे आने वाली 20 अप्रैल को साक्षात्कार के लिये नीचे दिए पते पर जा सकते हैं. साक्षात्कार का समय सुबह 11 बजे से है, जिसका विशेष ध्यान रखें. जाने से पहले ऑफशियल नोटीफिकेशन में यह भली प्रकार चेक कर लें कि आप न्यूनतम योग्यता पूरी करते हैं या नहीं. उसके बाद ही साक्षात्कार की तैयारी करें.
वैकेंसी विवरण -
उत्तर पूर्वी इंदिरा गांधी क्षेत्रीय स्वास्थ्य और चिकित्सा विज्ञान संस्थान में निकली वैकेंसीज़ का विवरण इस प्रकार है.
त्वचा विज्ञान - 1 पद
ईएनटी – 1 पद
जनरल सर्जरी - 2 पद
सामान्य चिकित्सा - 2 पद
अस्पताल प्रशासन - 1 पद
मेडिकल ऑन्कोलॉजी - 2 पद
नेफ्रोलॉजी - 2 पद
न्यूरोलॉजी - 1 पद
न्यूरोसर्जरी - 1 पद
बाल चिकित्सा - 1 पद
रेडियोथेरेपी - 1 पद
सर्जिकल ऑन्कोलॉजी - 1 पद
यूरोलॉजी - 2 पद
शैक्षिक योग्यता –
इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से संबंधित विषय में पोस्टग्रेजुएशन की डिग्री ली हो जैसे एमडी. इसके साथ ही जरूरी है कि कैंडिडेट ने पीजी की डिग्री लेने के बाद किसी प्रतिष्ठित संस्थान में या तो कम से कम तीन साल शिक्षण का कार्य किया हो या मान्यता प्राप्त संस्थान में कम से कम तीन साल रिर्सच का कार्य किया हो. तीसरी और आखिरी शर्त यह है कि उम्मीदवार सेंट्रल या स्टेट मेडिकल काउंसिल में रजिस्टर्ड भी हो.
इन पदों के लिये आयु सीमा की अगर बात की जाये तो अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष तय की गयी है. किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी के लिये आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं, जिसका पता है www.neigrihms.gov.in.
अन्य जाकारियां –
इन पदों पर अगर आपका चयन होता है तो आप महीने के 1,01,500 से लेकर 1,67,400 रुपये सैलरी प्लस एनपीए साथ ही दूसरे अलाउंस भी पा सकते हैं. योग्य उम्मीदवार अपना बायोडेटा और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स साथ ही उनकी सेल्फ अटेस्टेड कॉपीज़ के साथ साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते हैं. इंटरव्यू के लिये जाने का पता है, कॉन्फ्रेंस हॉल, एनईआईजीआरआईएचएमएस गेस्ट हाउस, परमानेंट कैंपस, मावदयांगडियांग, शिलॉन्ग. 20 अप्रैल 2020 को सुबह 11:00 बजे तक बताये गये पते पर पहुंच जायें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI