दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB)  ने DSSSB PGT टियर-1 परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा कर दी है. एग्जाम अब 25 जून से 30 जून तक  सोशियोलॉजी, हिस्ट्री, कॉमर्स, फिजिकल एजुकेशनस बायोलॉजी और इंग्लिश सब्जेक्ट के लिए आयोजित किया जाएगा.


बता दें कि इससे पहले ने DSSSB PGT टियर-1 परीक्षा 8 जून से 20 जून 2021 तक निर्धारित की गई थी. हालांकि आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार प्रशासनिक कारणों की वजह से परीक्षा स्थगित कर दी गई थी.


जल्द जारी किया जाएगा एडमिट कार्ड


DSSSB PGT टियर-1 परीक्षा के लिए जून के दूसरे और तीसरे सप्ताह में एडमिट कार्ड जारी किए जाने की उम्मीद है. उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि वे DSSSB की ऑफिशियल वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाकर पूरे एडमिट कार्ड और एग्जाम शेड्यूल को चेक कर सकते हैं.


DSSSB ने उम्मीदवारों के लिए निर्देशों की लिस्ट की है जारी


DSSSB ने परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए निर्देशों की एक लिस्ट भी जारी की है. नोटिस के मुताबिक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है वे भविष्य में कम्यूनिकेशन के लिए अपने मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस को अपडेट कर लें.


उम्मीदवार को उनके मबाइल फोन पर ही DSSSB PGT  परीक्षा 2021 से संबंधित सभी जानकारी मिलेगी. यदि किसी उम्मीदवार को कोई जानकारी नहीं मिलती है तो वे अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं और अपनी ई-प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं. इसके साथ ही कैंडिडेट्स लेटेस्ट अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट भी चेक कर सकते हैं.


कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित की जाएगी परीक्षा


एग्जाम सोशल डिस्टेंसिंग नॉर्म्स के तहत ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. सभी स्टूडेंट्स को फेस मास्क पहनने और समाजिक दूरी बनाए रखने जैसे कोविड-19 संबंधित सुरक्षा मानदंड़ों का पालन करना अनिवार्य है.


ये भी पढ़ें


CLAT 2021: एक ही अटेम्प्ट में CLAT करना चाहते हैं क्रैक तो जरूर फॉलो करें ये टिप्स


Asia यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021 में जामिया मिलिया इस्लामिया को मिला 180वां स्थान


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI