यूपी पुलिस में एसआई एएसआई की नई भर्ती प्रक्रिया शुरू हो रही है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 31 मार्च को इस भर्ती परीक्षा को करवाने के लिए टेंडर नोटिस जारी किया है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 234 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. नोटिस के मुताबिक यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर (गोपनीय) के 66 पदों असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (क्लेरिकल) के 143 पदों व असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (अकाउंट्स) के 34 पदों पर भर्ती निकाली गई है. बोर्ड ने भर्ती परीक्षा आयोजित करने के लिए विभिन्न परीक्षा एजेंसी कंपनियों से टेंडर के माध्यम से निविदाएं आमंत्रित की हैं.
बता दें कि यूपीपीबीपीबी ने भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करने के लिए कंपनियों से निविदाएं मंगाई हैं. इस संबंध में आरएफक्यू, यूपीपीबीपीबी के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. भर्ती के लिए 25 अप्रैल 2022 को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक बोर्ड के ऑफिस में जाकर निविदाएं जमा की जा सकती हैं. यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने इस भर्ती परीक्षा के टेंडर के संबंध में आरएफक्यू वेबसाइट पर जारी कर दिया है.
टेंडर नोटिस में यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने कहा है कि परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड (सीबीटी) से कराई जाएगी. इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा व कंप्यूटर टाइपिंग में 750-750 अभ्यर्थियों के बैठने की उम्मीद है. इसमें करीब एक लाख अभ्यर्थियों के बैठने की उम्मीद है.
परीक्षा एजेंसी को 2500 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्नों का बैंक तैयार करने का कहा गया है. प्रश्न जनरल हिंदी, कंप्यूटर नॉलेज, जनरल नॉलेज, करेंट अफेयर्स, न्यूमेरिकल व मेंटल एबिलिटी, मेंटल एप्टीट्यूड, रीजनिंग से संबंधित होंगे.
प्रसार भारती ने बढ़ाई इन पदों पर आवेदन करने के लिए सीमा, ये है जरूरी योग्यता
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI