NFR Apprentice Recruitment 2024: नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे ने अप्रेंटिस की 5647 पोस्ट को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं. रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट nfr.railways.gov.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन किया जा सकता है. इन पदों के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 4 नवंबर से शुरू हो चुकी है. 3 दिसंबर से पहले इन पदों के लिए आवेदन किया जा सकता है. आइये जानते हैं इन पदोें व भर्ती के बारे में...
NFR Apprentice Recruitment 2024: एरिया के हिसाब से तय है संख्या
रिपोर्ट्स के अनुसार आठ अलग-अलग स्थान पर अलग-अलग संख्या में पदों को भरने की तैयारी है. इनमें कटिहार और टिंधरिया वर्कशॉप में 812 पद, अलीपुरदार में 413, रंगिया में 435, लुमडिंग में 950, तिनसुकिया में 580, न्यू बोंगाईगांव वर्कशॉप और इंजीनियरिंग वर्कशॉप में 982 पद, डिब्रूगढ़ वर्कशॉप में 814 और एनएफआर हैडक्वाटर मालेगांव में 661 पद भरे जाने हैं.
NFR Apprentice Recruitment 2024: इस उम्र सीमा का रखें ध्यान
भर्ती नोटिस के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 15 साल से काम नहीं होनी चाहिए. जबकि अधिकतम आयु 24 साल की रखी गई है. इन पदों के लिए आवेदन करने वाले युवाओं में से यूनिट वाइज, ट्रेड वाइस और कम्युनिटी वाइज मेरिट तैयार की जाएगी. इस मेरिट को न्यूनतम 50% मैट्रिकुलेशन के अंक के अलावा आईटीआई के अंकों के साथ जोड़कर तैयार किया जाएगा.
NFR Apprentice Recruitment 2024: इतनी जमा करनी होगी फीस
इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को 100 रुपये प्रति आवेदन की दर से बतौर फीस जमा करने होंगे. हालांकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग और महिला प्रत्याशी आवेदकों के लिए फीस से छूट रखी गई है. एक बार ऑनलाइन आवेदन करने के बाद 50 रुपये की फीस अतिरिक्त जमा करके आवेदन में किसी भी तरह का बदलाव या करेक्शन किया जा सकेगा.
यह भी पढ़ें: UP Police Result 2024: सफल कैंडिडेट्स के लिए ये है आगे की प्रक्रिया, जल्द होगा पीईटी और पीएसटी, पढ़ें अपडेट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI