NHAI Jobs 2021: नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की तरफ से नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. एनएचएआई ने डिप्टी मैनेजर (Deputy Manager) के 17 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. संबंधित फील्ड में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार इन पदों पर 29 नवंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कर रही है. नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन भर्ती परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. 


भर्ती की महत्वपूर्ण तारीखें 
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 30 अक्टूबर 2021
आवेदन की अंतिम तारीख- 29 नवंबर 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 30 नवंबर 2021
आवेदन फॉर्म में करेक्शन की तारीख- 2 से 3 दिसंबर 2021
भर्ती परीक्षा की तारीख- जल्द जारी होगी


शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
डिप्टी मैनेजर के इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास बीकॉम की डिग्री या फाइनेंस में एमबीए की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा उन्हें संबंधित फील्ड में 4 वर्ष का अनुभव होना चाहिए. इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप नोटिफिकेशन देख सकते हैं. उम्र सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 35 साल होनी चाहिए. रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को नियमानुसार उम्र सीमा में छूट मिलेगी.


आवेदन शुल्क
जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए यह शुल्क 300 रुपये है. एससी, एसटी और दिव्यांग कैटेगरी के लिए आवेदन निशुल्क है. इसके अलावा सभी कैटेगरी की महिलाओं के लिए भी आवेदन निशुल्क है. आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-चालान से जमा किया जा सकता है. 


ऐसे कर सकते हैं आवेदन
डिप्टी मैनेजर की इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवारों को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की वेबसाइट https://testservices.nic.in पर जाना होगा. यहां आपको इस भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन और आवेदन फॉर्म भरने का लिंक मिल जाएगा. आपको वेबसाइट पर आवेदन की प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत जानकारी मिल जाएगी. 


यह भी पढ़ेंः NIELIT Recruitment 2021: इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में निकली वैकेंसी, सरकारी नौकरी पाने की सुनहरा मौका


North Central Railway Apprentice Recruitment 2021: रेलवे में बिना परीक्षा 1664 पदों पर भर्ती, 1 दिसंबर तक करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI