इस सरकारी नौकरी के लिए 56 साल तक के कैंडिडेट्स कर सकते हैं अप्लाई, 2 लाख से ज्यादा है सैलरी
Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी की तलाश है तो इन मैनेजर पद के लिए करें अप्लाई. सेलेक्ट होने पर महीने के दो लाख से भी ज्यादा सैलरी मिलेगी. जानते हैं इन वैकेंसी से संबंधित डिटेल.
NHIDCL Recruitment 2023: नेशनल हाईवेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलेपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर के विभिन्न पद पर भर्ती निकाली है. इनके लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. अगर आप भी इच्छुक हों तो बिना देर करें इन वैकेंसी के लिए फॉर्म भर दें. सेलेक्ट होने पर बहुत बढ़िया सैलरी मिलेगी. ये भर्तियां मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवेज, गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के अंतर्गत निकली हैं. इनके लिए अनुभवी उम्मीदवार जिनकी उम्र 56 साल तक हो, वे भी अप्लाई कर सकते हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से जनरल मैनेजर, डिप्टी जनरल मैनेजर, मैनेजर और डिप्टी मैनेजर के पद भरे जाएंगे.
लास्ट डेट क्या है
आधिकारिक नोटिस में दी जानकारी के मुताबिक एनएचआईडीसीएल के इन पद पर आवेदन, रोजगार समाचर में विज्ञापन प्रकाशित होने के चार हफ्तों के अंदर किया जा सकता है. एप्लीकेशन 20 मार्च से हो रहे हैं, इस हिसाब से देख जाए तो लास्ट डेट 17 अप्रैल होनी चाहिए. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि वे इस तारीख के पहले फॉर्म भर दें.
क्या है योग्यता
योग्यता पद के अनुसार अलग-अलग है. जैसे जनरल मैनेजर पद के लिए सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री लिए कैंडिडेट्स जिनके पास कम से कम 14 साल काम करने का अनुभव हो, वे अप्लाई कर सकते हैं. डिप्टी जनरल मैनेजर के लिए यही शैक्षिक योग्यता और 9 साल का अनुभव होने पर आवेदन किया जा सकता है. आयु सीमा 56 साल तय की गई है. इस साल से ज्यादा के कैंडिडेट आवेदन नहीं कर सकते.
मिलेगी इतनी सैलरी
ये नौकरियां दो साल के पीरियड के लिए हैं और सेलेक्ट होने पर इन्हें बीच में नहीं छोड़ सकते. जनरल मैनेजर पद पर महीने के 1,23,100 से लेकर 2,15,900 रुपये तक सैलरी मिलेगी. डिप्टी जनरल मैनेजर के पद पर 78 हजार से लेकर 2 लाख तक सैलरी मिल सकती है. ऐसे ही मैनेजर और डिप्टी मैनेजर पद के लिए अधिकतम सैलरी पौने दो से दो लाख रुपये है.
इस डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई.
यह भी पढ़ें: AIIMS दिल्ली में निकली नौकरी, फटाफट करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI