NHM Assam Recruitment 2021: 896 स्टाफ नर्स के पदों के लिए करें आवेदन, 10 जून है लास्ट डेट
NHM Assam Recruitment 2021: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) असम ने स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. योग्य और इच्छुक कैंडिडेट्स NHM असम स्टाफ नर्स भर्ती 2021 के लिए 10 जून 2021 या उससे पहले nhm.assam.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं.
![NHM Assam Recruitment 2021: 896 स्टाफ नर्स के पदों के लिए करें आवेदन, 10 जून है लास्ट डेट NHM Assam Recruitment 2021: Apply for 896 Staff Nurse Posts, June 10 is the last date NHM Assam Recruitment 2021: 896 स्टाफ नर्स के पदों के लिए करें आवेदन, 10 जून है लास्ट डेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/13/8b36dd855c31d70295d49f1f55719a13_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) असम ने स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. योग्य और इच्छुक कैंडिडेट्स NHM असम स्टाफ नर्स भर्ती 2021 के लिए 10 जून 2021 या उससे पहले nhm.assam.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं.
NHM रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 896 स्टाफ नर्स के रिक्त पदों पर भर्ती की जानी हैं. बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 10 जून 2021 है.
NHM असम स्टाफ नर्स पदों के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
एजुकेशनल / टेक्निकल क्वालिफिकेशन
बीएससी नर्सिंग / जीएनएम कोर्स किसी भी नर्सिंग स्कूल से पास या इंडियन नर्सिंग काउंसिल से मान्यता प्राप्त होना चाहिए. इसके साथ ही "असम नर्स मिडवाइव्स और हेल्थ विजिटर्स काउंसिल" से रजिस्टर्ड होना चाहिए
NHM असम स्टाफ नर्स पदों के लिए आयु सीमा - 31 मार्च 2021 को 43 वर्ष तक
सेलेक्शन प्रोसेस –एनएचएम अस्म स्टाफ नर्स के पदों के लिए उम्मीदवारों का सलेक्शन इंटरव्यू या सेलेक्शन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
NHM असम स्टाफ नर्स भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?
इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट nhm.assam.gov.in पर जाकर 10 जून 2021 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
AKTU ने BTech और BPharma फाइनल ईयर का रिजल्ट जारी किया, यहां करें चेक
ISC 12th Exam 2021 Cancelled: 12वीं की परीक्षा रद्द , जल्द जारी किया जाएगा Evaluation क्राइटेरिया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)